आप क्रोनोलॉजी समझिए….रविवार 5 नवंबर को केंद्र सरकार ने 21 सट्टेबाजी ऐप पर पाबंदी लगा दी। इनमें महादेव ऐप भी है। यह पाबंदी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट – ईडी के आग्रह पर लगाई गई है।

इसी दिन यानी रविवार को ही संसाधनों से भरपूर भारतीय जनता पार्टी – बीजेपी के अधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया जाता है, जिसमें खुद को शुभम सोनी बताकर महादेव ऐप का मालिक बताने वाला एक शख्स दुबई में बैठकर आरोप लगा रहा है कि उसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 5.8 करोड़ रुपए दिए हैं। उसका दावा है कि वह 2020 में भूपेश बघेल की सलाह पर ही दुबई  शिफ्ट हो गया था। इसे शुभम सोनी का इकरारनामा माना जा रहा है।

इस ऊंटपटांग से दिखने वाले शख्स का दावा है कि महादेव ऐप उसने तैयार किया है, लेकिन रवि उप्पल और सौरव चंद्राकर नाम के दो लोग उससे ज्यादा मशहूर हो गए, यह अच्छी बात नहीं है। वह बताता है कि मूल रूप से भिलाई के रहने वाले उप्पल और चंद्राकर से उसकी मुलाकात पहली बार दुबई में ही हुई थी। वह बताता है कि ये दोनों दुबई में कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। लेकिन फिर वह बताता है कि उसने इन दोनों को अपने सहयोगी के तौर पर नौकरी पर रख लिया।

इस सिलसिले में कांग्रेस सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ऐन चुनावों के बीच सामने आए इस मामले की वह चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *