प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बहनों को 1,500 की सम्मान राशि उनके सीधे खाते में देने का काम करेंगे, गेहूं के लिए 2,600 समर्थन मूल्य और धान के लिए 2,500 रुपये समर्थन मूल्य किसानों को देंगे। दलित, आदिवासी और ओबीसी वर्ग के लोगों के खाली पड़े बैकलॉग के पदों को भरने का काम जल्द से जल्द करेंगे। पढ़ो और पढ़ाओ योजना के जरिए हम स्कूली बच्चों को पहली क्लास से लेकर 12 वीं तक निशुल्क शिक्षा देने का काम करेंगे। पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को 500 रुपये, नवमी, दसवीं के बच्चों को 1000 रुपये, 11वीं से 12वीं के बच्चों को 1,500 रुपये महीने की स्कॉलरशिप दी जाएगी। सभी परिवारों को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा देने वाले हैं।