सुएला ब्रेवरमैन ने लंदन पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस ने फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत उदार रवैया अपनाया है। लोगों का कहना है कि उनके इस बयान के कारण दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारी लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित हुए।

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त किया
user

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अक्सर विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली गृहमंत्री सुएला को बर्खास्त कर दिया है। ब्रेवरमैन ने हाल में अपने एक लेख में लंदन पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक होने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया था, जिस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। उसके बाद से ही पीएम सुनक पर उन्हें हटाने का दबाव बढ़ गया था। इसके अलावा सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन के अपनी कैबिनेट में विदेश मंत्री नियुक्त किया है।

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी कैबिनेट में सोमवार को फेरबदल करते हुए भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को पद से हटा दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में हाल में हुए फिलिस्तीन समर्थक विरोध-प्रदर्शनों की पुलिसिंग की आलोचना करने वाले एक अनधिकृत लेख के बाद ब्रेवरमैन विवादों में आ गई थीं। उन्होंने लंदन की पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक होने का आरोप लगा दिया था।

दरअसल पिछले हफ्ते शनिवार को लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया था, जिसमें जिस तरह से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी उसे लेकर सुएला नाराज थीं। उन्होंने अपने एक लेख में लंदन पुलिस के फिलिस्तीन समर्थक विरोध-प्रदर्शन को दबाने के तरीकों पर सवाल उठाते हुए ऋषि सुनक पर निशाना साधा था। उन्होंने लंदन पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत उदार रवैया अपना रही है।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उनके इसी लेख के कारण ही दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारी लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित हुए। लंदन की सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन बढ़ता देख पीएम ऋषि सुनक पर दबाव बढ़ता जा रहा था कि वो सुएला पर कार्रवाई करें। इसी कड़ी में आज कैबिनेट फेरबदल में सुएला को बर्खास्त करने का ऐलान कर दिया गया।

इसके अलावा आज की कैबिनेट में फेरबदल में एक और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पीएम ऋषि सुनक ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून को देश का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है। यहां बता दें कि ब्रेक्जिट विवाद में कैमरून को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था। विदेश मंत्री बनाए जाने पर कैमरून ने सुनक का आभार जताते हुए वर्तमान वैश्विक उथल-पुथल के बीच देश के हित को आगे रखते हुए विदेश नीति को आगे बढ़ाने की बात कही है।


;



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *