अंत में प्रियंका गांधी ने कहा कि इसलिए मैं चाहती हूं, कि आज आपके सामने खड़े हुए आपसे वोट नहीं मांगना है मुझे, आपकी जागरुकता मांग रही हूं मैं। मैं कह रही हूं, जाग जाओ। बहुत हो गया है, 10 साल होने वाले हैं, जब देखो मंच पर आकर फिजूल की बातें करते हैं। अरे बताएं तो सही, साढ़े तीन सालों में कर्नाटक में किया क्या? अगर किया है, तो बता पाओगे। मैं बताती हूं कि कांग्रेस ने क्या किया, जब कांग्रेस सरकार थी तो अन्ना भाग्य बनाया, क्षीर भाग्य, पशु भाग्य, आरोग्य भाग्य, विद्याश्री, इंदिरा कैंटीन, ये सब तो कांग्रेस की स्कीम थीं और इनसे आपको सुविधा मिली।

प्रियंका ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने, राजस्थान में देखिए, छत्तीसगढ़ में देखिए, किसानों के कर्ज माफ किए हैं। छत्तीसगढ़ में 18 लाख किसानों के कर्ज माफ हुए हैं, ये कम नहीं है। आज भी धान का दाम सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में मिल रहा है। चुनाव के समय कहा, पुरानी पेंशन स्कीम लागू होगी, राजस्थान में लागू है, छत्तीसगढ़ में लागू है, हिमाचल में लागू कर रहे हैं। तो आप अगर जागरुक नहीं बनेंगे और आप खुद नहीं देखेंगे कि साढ़े तीन सालों से इनकी सरकार है, क्या मेरे जीवन में तरक्की आई है कि नहीं?

प्रियंका ने कहा कि ये माहौल कौन बदलेगा- आप ही बदल सकते हो। खासतौर से तुम लोग, जो नौजवान हो। बदलाव लाओ, अपना हक मांगो, ऐसी सरकारों को मत लाओ जो आपका आदर नहीं करती हैं, जो आपका हक नहीं देती हैं। कांग्रेस आपको आपके हक देना चाहती है, इसलिए कांग्रेस ने कुछ गारंटी बनाई हैं। क्या हैं ये गारंटी- सौ प्रतिशत प्रगति लाएंगे। ये जो डेढ़ लाख करोड़ रुपए इन्होंने लूटे हैं, ये हम किसानों के लिए, इनको मजबूत बनाने के लिए डालेंगे। ढाई लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। कांग्रेस प्रयास करेगी कि एक साल के अंदर-अंदर ये ढाई लाख पद भरे जाएं। गृह ज्योति योजना में 200 यूनिट बिजली आपको फ्री मिलेगी। अन्ना भाग्य में आपको 10 किलो चावल मिलेंगे। एक युवा निधी स्टार्ट करेंगे। युवा निधी में जिसका ग्रेजुएशन हो गया है, लेकिन नौकरी नहीं है, उसको हर महीने 3,000 रुपए सरकार देगी और जिसका डिप्लोमा है, उसको 1,500 रुपए हर महीने सरकार देगी। गृह लक्ष्मी योजना के तहत 2,000 रुपए हर महीने महिलाओं के खाते में जाएगा। आपको बस पास फ्री में मिलेगा।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *