दूसरे चरण में भी भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव (लोरमी सीट), नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (जांजगीर-चांपा) से उम्मीदवार हैं। इनके अलावा, आदिवासी मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह (भरतपुर-सोनहत सीट), सांसद गोमती साय (पत्थलगांव सीट) भी 17 नवंबर के चुनाव के लिए बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए दूसरे चरण में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।