कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज विधायक दल का नेता चुनने के लिए बेंगलुरू में कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने तीनों वरिष्ठ पर्यवेक्षकों को प्रत्येक विधायकों की व्यक्तिगत राय लेने का निर्देश दिया है।