टीवी शो ‘चंद्रकांता’ वाले अपने किरदार कुंवर विक्रम सिंह से पॉप्युलैरिटी बटोरने वाले शहबाज खान आज 10 मार्च को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम करने वाले शाहबाज खान इंदौर, मध्य प्रदेश से हैं। फिल्मों और टीवी की दुनिया में आने से पहले शहबाज होटल में काम किया करते थे।

हालांकि, शहबाज का कनेक्शन संगीत घराने से रहा है। शाहबाज खान के पिता आमिर खान इंदौर घराने के फाउंडर माने जाते हैं और संगीत की दुनिया में उनका अच्छा नाम रहा है। हालांकि, शहबाज के पिता का निधन एक रोड एक्सिडेंट में हो गया था। बताया जाता है कि शहबाज भी अपने पिता के नक्शे कदम पर थे और म्यूजिक से उन्हें खास लगाव था। कहते हैं कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि वो कुछ हटकर करें और अपना नाम रौशन करें।

सेंटर पॉइंट होटल नागपुर में नौकरी किया करते थे शहबाज खान

शहबाज वे Kamptee and Hislop Faculty नागपुर से पढ़ाई की और फिर वहीं सेंटर पॉइंट होटल नागपुर में कुछ दिनों तक नौकरी भी की। इसके बाद वह एक्टिंग का सपना लिए मुंबई पहुंच गए। साल 1993 में वह फिल्म ‘मेरी आन’ में शेर खान की भूमिका में दिखे। शहबाज इसके बाद कई फिल्मो में नजर आए, जिसमें ‘मेजर साहब’, ‘एजेंट विनोद’ ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’, ‘मेहंदी’, ‘ऱाजा को रानी से प्यार हो गया’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
शहबाज टीवी सीरियलों में भी खूब नजर आए। उन्हें निगेटिव रोल में भी लोगों ने काफी पसंद किया लेकिन उन्हें सबसे अधिक पहचान मिसी ‘चंद्रकांता’ से। इसके अलावा शहबाज ‘राम सिया के लव कुश’, ‘दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’, ‘तेनाली राम’, ‘संतोषी मां’, ‘आम्रपाली’, ‘द्रौपदी’ ‘महाराज रंजीत सिंह’, ‘रावण’,’ नागिन’, ‘मीाराणा प्रताप’, ‘अफसर बिटिया’, ‘सात फेरे’ जैसे कई टीवी शोज़ में नजर आए। इन सबके अलावा शहबाज ओटीटी पर भी आ चुके हैं। पिछले साल Zee Theatre’s के टेली प्ले ‘दाग-ओ-हिसाब’ की शूटिंग को लेकर वो काफी चर्चा में रहे थे।

एक महिला ने मोलेस्‍टेशन का लगाया था आरोप

शहबाज खान जहां अपने अभिनय को लेकर चर्चा में रहे हैं वहीं एक कॉन्ट्रोवर्सी भी उनसे जुड़ी है। साल 2020 में उनके ख‍िलाफ एक महिला ने मोलेस्‍टेशन का आरोप लगाया । शहबाज के खिलाफ मुंबई ओश‍िवारा पुलिस स्‍टेशन में एफआईआर भी दर्ज किया गया था। एएनआई’ की रिपोर्ट में बताया गया था कि शहबाज खान पर ‘अपमान करने के इरादे से महिला पर हमला या आपराधिक बल’ और ‘महिला के शील भंग के लिए अपमान सूचक शब्‍द या इशारा’ जैसे आपराध‍िक धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *