‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) शो की खबरें देने के लिए मशहूर ‘द खबरी’ ने इस लिस्ट को जारी किया है। ट्विटर पर सबसे ज्यादा लाइक्स के हिसाब से लिस्ट को बनाया गया है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी नबंर 1 तो शिव ठाकरे नंबर 2 हैं। यानी ट्विटर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर ये दोनों कंटेस्टेंट हैं।
Priyanka Chahar Choudhary और Siv Thakare के बीच कांटे की टक्कर
अब तक बिग बॉस को लेकर जितनी भी रैंकिंग लिस्ट और पॉपुलर कंटेस्टेंट की बात होती है उसे देख यही निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच कांटे की टक्कर है। शो में दोनों की आए दिन भिड़ंत देखने को मिलती है।
Bigg Boss 16 Twitter Recognition: लिस्ट से बाहर अंकित, टीना, शालीन और साजिद
‘बिग बॉस 16’ के पॉपुलर कंटेस्टेंट की इस लिस्ट में चौंकाने वाली बात ये है कि अब्दू रोजिक 7वें नंबर पर हैं तो अंकित गुप्ता, टीना दत्ता, शालीन भनोट और साजिद खान तो इस लिस्ट में जगह तक नहीं बना पाए हैं। वहीं निमृत कौर अहलूवालिया भी टॉप 5 से बाहर हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि एमसी स्टैन टॉप 3 में शामिल है। फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं।
इस लिस्ट में अब्दू रोजिक थे नंबर वन
बता दें इंडिया की स्पेशल मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स मीडिया (Ormax) ने भी पिछले हफ्ते पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की थी जिसमें अब्दू रोजिक नंबर वन, एमसी स्टैन दूसरे नंबर पर, प्रियंका तीसरे नंबर पर, अर्चना चौथे तो शिव ठाकरे पांचवे नंबर पर थे।