टीवी की फेमस एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक दिन पहले ही बताया था कि वो पति शाहनवाज शेख के साथ ‘द केरल स्टोरी’ देखने गई थीं। इसके बाद एक शख्स ने उन पर निशाना साधते हुए उनकी शादी को ‘लव जिहाद’ से जोड़ दिया। अब एक्ट्रेस ने इस पर भी करारा जवाब दिया है और पति शाहनवाज को एक सच्चा भारतीय मुसलमान कहा है।

ये सब तब शुरू हुआ, जब राइट-विंग लीडर साध्वी प्राची ने हरिद्वार, उत्तराखंड में ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग से फोटोज शेयर कीं। उन्होंने लिखा, ‘हरिद्वार में बेटियों को ‘द केरल स्टोरी’ फ्री में दिखाई गई।’ इस पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में किसी ने Devoleena Bhattacharjee के बारे में बात की और उनके पति शाहनवाज शेख का जिक्र किया। उसी यूजर ने गूगल ट्रांसलेशन के मुताबिक लिखा, ‘लव जिहाद ऐसा ही है।’

Devoleena Bhattacharjee: ‘द केरल स्टोरी’ के विरोध पर बोलीं देवोलीना भट्टाचार्जी, पति का जिक्र कर कह दी बड़ी बात
Devoleena Bhattacharjee: होली पर हुई जापानी लड़की के साथ घटना पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी, कही चुभने वाली बात

एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

इस पर रिप्लाई करते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्वीट किया, ‘अरे खान साब मुझे बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। मैं और मेरे हसबैंड पहले ही देख कर आ गए थे द केरल स्टोरी और बहुत ही अच्छी लगी हम दोनों को ही। ट्रू इंडियन मुस्लिम नाम सुना है क्या? मेरे पति उनमें से ही हैं जो गलत को गलत कहने की ताकत और हिम्मत दोनों रखते हैं।’

देवोलीना ने फिल्म का किया सपोर्ट

इससे पहले देवोलीना ने एक पोस्ट का जवाब दिया था, जिसमें एक महिला की कहानी बताई गई थी, जिसने कथित तौर पर केरल स्टोरी देखने के बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप तोड़ लिया था। एक्ट्रेस ने फिल्म के समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने फिल्म पर अपने विचार शेयर किए और कहा, ‘ये हमेशा ऐसा नहीं होता है। मेरे पति एक मुस्लिम हैं और मेरे साथ फिल्म देखने आए और उन्होंने इसकी सराहना की। उन्होंने इसे न तो अपराध के रूप में लिया और न ही उन्हें लगा कि यह उनके धर्म के खिलाफ है। और मुझे लगता है कि हर भारतीय को ऐसा ही होना चाहिए।’ उन्होंने हैशटैग ‘द केरल स्टोरी’ का भी इस्तेमाल किया।

जिम ट्रेनर से की थी शादी

देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी। कुछ लोग आज भी इस शादी को लेकर एक्ट्रेस पर निशाना साधते हैं। देवोलीना को 2012-17 से ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *