बिग बॉस ने घरवालों को टिकट टू फिनाले वीक के लिए एक टास्क दिया है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को तीन टीम में बांट दिया। इस टास्क में तीनों टीम को अपनी बातों और गेम को लेकर आपस में बात करनी है। जिनकी क्लिप वायरल होगी, वही टीम जीत जाएगी। लेकिन जीतने वाली टीम सिर्फ टिकट टू फिनाले वीक की दावेदार बनेगी। जो भी टीम जीतेगी, उनके बीच भी एक नया टास्क होगा और सिर्फ एक ही सदस्य ये टिकट जीतेगा।
इन तीनों तीम को टीम A, टीम B और टीम C में बांटा गया
टीम A : जद हदीद, अविनाश सचदेव और आशिका भाटिया
टीम B: अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और पूजा भट्ट
टीम C: जिया शंकर, एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे
पूजा भट्ट ने अविनाश को कहा- फलक के साथ की है उन्हें जरूरत
आशिका जिया से पूछती हैं कि ऐसा क्यों लगता है कि मैं इस घर में कुछ कर नहीं रही। जिया कहती हैं जो उनके सोशल मीडिया पर दिखा था वो यहां नहीं दिख रहा। वहीं अविनाश पूजा से पूछती हैं कि फलक और उन्हें लेकर क्या लगता है, एक्ट्रेस ने कहा- मच नीडेड यानी दोनों इस वक्त उस मोड़ पर हैं कि दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है। बेबिका ने कहा- उन्हें ये एकतरफा लगा था और अविनाश की तरफ से ये फीलिंग लगी थी। वहीं एल्विश ने कहा- उन दोनों को साथ देखकर लग तो रहा था कि कुछ है दोनों के बीच, काश की मैं इनविजिबल होकर सुन पाता। वहीं आशिका भी जद से अपने रिश्ते को सही करने की कोशिश करती दिख रहीं।
जिया से मनीषा ने पूछा- अभिषेक से प्यार है तो इजहार क्यों नहीं करती हो?
अब घरवाले एक-दूसरे से अंदर की बातें निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच मनीषा बेबिका से पूजा भट्ट के खिलाफ कही बातें उगलवाने की कोशिश करती हैं। मनीषा जिया के मन की बातें निकालने की कोशिश करती हैं कि क्या उन्हें अभिषेक से प्यार है और अगर है तो वो इसका इजहार क्यों नहीं कर रहीं। जिया कहती हैं- नहीं ये मैं नॉमिनेशन से बचने के लिए कर रही। पूजा भट्ट अभिषेक को समझाती दिख रही हैं कि उन्हें वैसे दिखना है जैसे लोग देखना चाहते हैं। मनीषा अभिषेक से कहती हैं- पूजा हमारी टीम में हैं लेकिन वो हमें डीमोटिवेट करती हैं।
अभिषेक के लिए एल्विश ने कही दिल की बात
इन सबके बीच फुकरा इंसान के लिए एल्विश याद ने अपने दिल की बात सबके सामने कह डाली है। एल्विश ने साफ-साफ कहा है कि अगर वो खुद भी जीतते हैं तो उनकी नजरों में विनर अभिषेक मल्हान ही होंगे। वह कह रहे, ‘जीत-हार से न तुझे फर्क पड़ने वाला है न मुझे। हमें जिस चीज से मतलब है वो हमें पता है, बाहर भी। ये खिताब लेके… कि भाई। मैं अगर जीत भी जाऊं न ये शो ऑडियंस के बेसिस पर लेकिन फिर भी मेरी नजरों में तू विनर होगा। क्योंकि तू मेरे से बहुत पहले से है यहां पर और बिग बॉस के अंदर जो सफर होता है वो आसान नहीं होता, जहां दीवारे खाने को दौड़ती हैं, जिस टाइप के लोग हैं, जिस टाइप की एनर्जी हैं यहां पे। उस चीज में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है। कुछ भी हो जाए, बहुत दिल से बोल रहा हूं, मेरे लिए विनर तू ही होगा।’
एल्विश ने कहा- बेशक तू जीते या मैं जीतूं, ये समझ लेना कि ट्रोफी अपनी कम्यूनिटी में
उन्होंने आगे कहा, ‘अभी वाले टास्क में भी… मेरे टीम पार्टनर्स यहां बैठे हैं, मुझे लगा था कि अगर मैं इनलोगों को फिनाले में लेकर पहुंचा तो बहुत गलत लोगों को वहां लेकर पहुंचूंगा। कुछ भी हो जाए लाइफ में, मुझे लगता है मेरी तरफ से और तेरी तरफ से भी भाईचारा कभी खत्म नहीं होनेवाला है। बेशक तू जीते या मैं जीतूं, ये समझ लेना कि ट्रोफी अपनी कम्यूनिटी में।’
टीम सी की हुई जीत
घर के सारे लोग कुछ न कुछ ऐसा कहते हैं ताकि उनकी बातें वायरल हो जाए और आखिरकार टीम सी की जीत होती है। ‘बिग बॉस’ कहते हैं कि ये टीम यानी बेबिका, जिया और एल्विश टिकट टु फिनाले वीक में पहुंचते हैं। अभिषेक ने जिया से कहा- तुमने एक लड़के का फायदा उठाया है। एल्विश कहते हैं- जिया फेक लग रही।
एल्विश के लिए मनीषा ने कही दिल की बात
मनीषा रानी एल्विश से कहती हैं कि उन्हें पता है कि वो उन्हें पसंद करते हैं। वह कहती हैं- पसंद तो मुझे भी हो लेकिन मैं ये बात पहले नहीं कहना चाहती थी। एल्विश पूछते हैं कि वह फेक लग रही हैं लेकिन मनीषा कहती हैं- ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा- मैं तुम्हें इसलिए मनचले कहती हूं। अब अभिषेक मनीषा को कहते हैं अविनाश से जाकर फ्लर्ट करे और ये जताए कि फलक के बाद उनके लिए वो हैं इस घर में। मनीषा तुरंत किचन एरिया में पहुंच जाती हैं और वो जो कुछ कहती हैं उसे सुनकर अविनास हंस पड़ते हैं।
अभिषेक ने कहा- इतना करो न मुझे प्यार कि हजम न हो
एक बार फिर किचन एरिया में अभिषेक और जिया एक-दूसरे से फ्लर्ट करते दिख रहे हैं। जिया फिर अभिषेक के लिए फ्लर्ट करते हुए कहती हैं तो अभिषेक कहते हैं- इतना करो न मुझे प्यार कि हजम न हो, बाहर वाले क्या कहेंगे।