बता दें दलजीत कौर की ये दूसरी शादी है। उन्होंने साल 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट के साथ शादी की थी। दोनों का एक बेटा है जेडन। जो दलजीत के साथ ही रहता है। अब दलजीत को जिंदगी में एक बार फिर प्यार नसीब हुआ है। वह बिजनेसमैन निखिल के साथ शादी कर रही हैं।
दलजीत के बेटे ने किया मां की शादी में डांस
अब दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी में संगीत सेरेमनी के दौरान जेडन ने मेरी प्यारी मां गाने पर परफॉर्म किया। 9 साल के जेडन ने पहले मां और होने वाले पिता को गुलाब का फूल दिया और फिर स्टेज पर डांस किया। इस दौरान दलजीत के एक्सप्रेशंस साफ बयां कर रहे हैं कि वह बेटे के डांस को देख कितनी खुश हैं।
दलजीत कौर ने किया साजन जी घर आए पर डांस
दलजीत कौर ने अपने संगीत पर कई गानों पर परफॉर्मेंस दी। हमारी सहयोगी वेबसाइट ई-टाइम्स पर मौजूद वीडियो में दलजीत साजन जी घर पर आए पर डांस करती नजर आ रही हैं। संगीत में खूब चहल पहल है। ढेर सारे मेहमान नजर आ रहे हैं और सभी दलजीत के डांस पर हूटिंग करते सुनाई दे रहे हैं।
दलजीत कौर के होने वाले पति का डांस
मुंबई छोड़ देंगी दलजीत कौर
दलजीत कौर के होने वाले पति निखिल विदेश में रहती हैं। शादी के बाद वह भी विदेश ही शिफ्ट हो जाएंगी। हालांकि वह काम नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा था कि वह मुंबई आती जाती रहेंगी। वह बेटे को वहीं पढ़ाएंगी लिखाएंगी।