सूरमा भोपाली यानी जगदीप अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी कॉमेडी की वजह से लोग उन्हें हमेशा याद रखते गहैं। जगदीप का जन्म 29 मार्च 1939 को उस समय के सेंट्रल प्रोविन्स (मध्यप्रदेश) के दतिया में हुआ था। जगदीप ने 33 साल छोटी लड़की से शादी की थी, जिसे लेकर काफी चर्चा रही थी।