साल 1991 में मुरली मोहन राव की डायरेक्टेड फिल्म ‘प्रेम कैदी’ आई थी। इसमें करिश्मा कपूर, हरीश कुमार, भारत, दलीप थापर, रमा विज, परेश रावल जैसे तमाम सितारे थे। ये फिल्म 1990 में आई तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक थी। खास बात ये है कि दोनों में ही हरीश कुमार लीड रोल में थे। आज इसका जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि रवीना टंडन ने इस मूवी को करने से मना कर दिया था। अब ऐसा क्यों किया है, इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है। आइए इसकी वजह बताते हैं।

दरअसल, रवीना टंडन ने अपने करियर में कई फिल्में छोड़ी हैं। उन्होंने Prem Qaidi को भी रिजेक्ट कर दिया था। करिश्मा कपूर से पहले वह ही मेकर्स की पहली पसंद थीं। उनको हरीश कुमार के अपोजिट कास्ट किया जा रहा था। लेकिन उन्होंने एक सीन की वजह से पूरी फिल्म को ठुकरा दिया था। उन्होंने ‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में इस बात से पर्दा उठाया है और वजह बताई है।

इसलिए रवीना टंडन ने किया रिजेक्ट

रवीना टंडन ने कहा, ‘मैंने प्रेम कैदी वेंकटेश के साथ करने से मना कर दी थी। उसमें एक सीन था जिसमें मेरी चेन एक्टर खोलता। उस वक्त मैं बहुत छोटी थी। ये जब मैंने सुना तो मैं शॉक्ड थी कि मैं ये कैमरे पर कैसे कर सकती हूं। मैं ये नहीं करूंगी। और मैंने इस फिल्म को करने से साफ मना कर दिया। क्योंकि मैं कम्फर्टेबल नहीं थी।’

रवीना टंडन ने इसलिए कम फिल्में कीं

रवीना टंडन ने भले इस फिल्म को ठुकरा दिया लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर वाकई कमाल का काम किया था। हालांकि इसके अलावा भी रवीना ने कई मूवीज को ना कहा है। और वो सभी पर्दे पर हिट साबित हुई हैं। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘आज की तारीख में भी लोग पूछते हैं कि मैंने बहुत फिल्में क्यों नहीं कीं। क्योंकि जो रिजेक्ट कीं उसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा किया। लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि निर्भया मामले के बाद मैं पूरी तरह हिल गई थी। इसलिए मेरे लिए बहुत जरूरी था कि मैं मातृ फिल्म करूं। भ्रष्टाचार बढ़ा तो मैंने शूल की। एक मैंने रेप पर भी फिल्म की जिसका नाम था- जागो।’

Rasha Tandon: रवीना टंडन की बेटी राशा को दिया धक्का, गुस्साईं एक्ट्रेस ने दिया ये Response

रवीना टंडन ने बदला नजरिए

रवीना टंडन ने आगे कहा, ‘मैं एक कमर्शियल एक्टर हूं, जिसके सोचने का नजरिया बदल गया है। एक बार मैं सुनील शेट्टी के साथ शूट कर रही थी और एक गाने में डांस कर रही थी और तभी मेरे दिमाग में आया कि मैं कब बड़ी होंगी? एक एक्टर के नाते मैं कब विकास करूंगी। मैंने बहुत गहराई के साथ इस बारे में सोचा की सब चीजें मेरे लिए बहुत ही नीरस होती जा रही हैं। और जब ऐसा होता है तो इंसान बोर हो जाता है।’ रवीना टंडन ने कहा कि उन्हें चैलेंजिंग रोल्स पसंद हैं। खासकर जो सामाजिक मुद्दों को डील करे। लोग बहुत जल्दी भूल जाते हैं इसलिए हमें जरूरी मुद्दों को जिंदा रखने की जरूरत है।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *