फरहाद सामजी का नया शो ‘पॉप कौन?’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गया है। इसके रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही ट्विटर पर “REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI” ट्रेंड होने लगा है। लोग डायरेक्टर पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और डिमांड कर रहे हैं कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की ‘हेरी फेरी 3’ से उन्हें हटा दिया जाए। वो इस मोस्ट अवेटेड सीक्वल के लिए अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं, जानिए क्यों!

फरहाद सामजी को हटाने की डिमांड

‘पॉप कौन’ रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही ‘हेरा फेरी 3’ से फरहाद सामजी को हटाने को लेकर ट्रेंड शुरू हो गया है। नेटिजन्स अपना डर और चिंता को शेयर कर रहे हैं कि डायरेक्टर सुस्त, वॉट्सएप चुटकुले और इललॉजिकल ह्यूमर के साथ हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी को खराब कर रहे हैं।

Sanjay Dutt: ‘हेरा फेरी 3’ में अंधे डॉन के रोल में होंगे संजय दत्त, ‘वेलकम’ के इस किरदार जैसा होगा ट्विस्ट!
Hera Pheri 3: अक्षय कुमार को सलाह तो कार्तिक आर्यन को बच्चा बोल गए सुनील शेट्टी, हेरा फेरी 3 पर एक्टर की दो टूक

‘अक्षय को कार्तिक कभी नहीं कर सकता रिप्लेस’

सुनील शेट्टी ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि कार्तिक आर्यन कभी भी फिल्म में अक्षय की भूमिका नहीं निभा रहे थे। कार्तिक नया बच्चा है और शानदार है , लेकिन वो अक्षय को रिप्लेस नहीं कर सकता। राजू हमेशा राजू ही रहेगा और ऑडियंस उसकी जगह किसी और को स्वीकार नहीं करेगी। अक्षय से पहले जब भी बात हुई तो यही बात हुई कि ये एक ऐसी मूवी है, जिस पर हमें काम करना चाहिए।’

अनीस बज्मी करने वाले थे डायरेक्ट!

‘हेरा फेरी 3’ इसी नाम से बनी हिट सीरीज की तीसरी किश्त है। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की आइकॉनिक जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने लौट रही है और उन्हें संजय दत्त भी ज्वॉइन करेंगे, वो डॉन का किरदार निभाएंगे। पहले रिपोर्ट आई थी कि इस मूवी को अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे, लेकिन वो और प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला में बात नहीं बनी। ‘हेरी फेरी 3’ साल 2006 की ब्लॉकबस्टर ‘फिर हेरी फेरी’ की डायरेक्ट सीक्वल होगी।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *