एक्ट्रेस और कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत ने दो शादियां कीं। पहली रितेश के साथ और फिर आदिल खान दुर्रानी के साथ। मगर दोनों ही शादियां नहीं चलीं। एक्ट्रेस ने इस बीच अपनी मां को भी खो दिया। कुछ दिन उन्हें इन सब सदमे से बाहर निकलने में लगे लेकिन इन्होंने हिम्मत से काम लिया और नेगेटिविटी को आपने आसपास फटकने नहीं दिया। खुद को न तो डिप्रेशन का शिकार होने दिया और न ही कोई गलत कदम उठाया। अब जब सूरज पंचोली को जिया खान सुसाइड केस में बरी कर दिया गया तो उन्होंने पपाराजी के जरिए अपनी बात दुनिया के सामने रखी। क्या कहा। आइए बताते हैं।

राखी सावंत ने कहा, ‘मुझे नहीं समझ में आता कि लड़कियां प्यार में आकर क्यों सुसाइड करती हैं? यार एक चला गया तो दो-चार आ जाएंगे। है कि नहीं? अगर स्टेशन सही सलामत है तो ट्रेन तो 100 गुजरेगी। देखो मैं कितना अच्छा स्टेशन हूं।’ इसके बाद जब उन्हें बताया जाता है कि सूरज पंचोली को 10 साल पुराने केस में बरी कर दिया गया। इस पर वो क्या कहना चाहेंगी?

Sooraj Pancholi: जिया खान केस से बरी होने के बाद सिद्दिविनायक पहुंचे सूरज पंचोली, दर्शन कर लिया बाप्पा का आशीर्वाद

राखी सावंत ने सूरज पंचोली को बताया भाई

इस पर राखी सावंत कहती हैं- ‘सूरज पंचोली मेरा भाई है। देखिए कोर्ट कचहरी का मामला है और सच तो अपने आप को मालूम नहीं है लेकिन सच में जिया खान के लिए संवेदनाएं हैं।’ राखी ने कहा कि देश की हर लड़की को प्यार होता है। मुझे भी हुआ। मेरे साथ तो इतनी ट्रैजडी हुई। देखो हम सब भूलकर हंस रहे हैं। क्योंकि जिंदगी एक ही है। बार-बार नहीं मिलती है। इसलिए खत्म नहीं करनी है किसी के प्यार में चाहे लड़का हो या लड़की हो।’

राखी सावंत खोज रही हैं खुद के लिए पति

बता दें की राखी सावंत अभी हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश की शादी में पहुंची थीं। वहां उन्होंने कहा था कि वो दूसरों की शादियों में दुल्हन बनकर जाती हैं। इस उम्मीद मे कि उनको कोई दूल्हा मिल जाएगा। साथ ही उन्होंने आदिल खान दुर्रानी के बारे में भी जिक्र किया था। कहा था कि उन्होंने उनसे इसी तरह धूमधाम से शादी करने का वादा किया था लेकिन सब झूठ निकला।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *