मुख्यमंत्री ने रविवार को दोपहर होते-होते शाहरुख खान को लेकर नया ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि
‘बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का देर रात 2 बजे फोन आया। उन्होंने गुवाहटी में ‘पठान’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई घटना पर चिंता जताई। मैंने उन्हें आश्वसान दिया है कि ये राज्य सरकार की ड्यूटी है कि कानून व्यवस्था बनी रही। हम ऐसी अप्रिय घटनाओं को नहीं होने देंगे।’
हेमंत बिस्वा सरमा
क्यों पड़ रही शाहरुख खान को बैसाखी की जरूरत?
अगर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने वाकई ऐसा कॉल सीएम को किया है तो आप समझ सकते हैं कि किंग खान अपनी ‘पठान’ (Pathan) को लेकर कितना सुपर एक्टिव हैं। जब से ‘पठान’ का ‘बेशरम रंग’ पर विवाद हुआ है वह काफी फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। मगर सवाल ये है कि आखिर क्यों शाहरुख खान को बैसाखी की जरूरत पड़ रही है?
5 साल बाद शाहरुख खान की वापसी, कोई गलती की गुंजाइश नहीं
यशराज बैनर तले बनी ‘पठान’ (Pathaan Launch Date) रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जिसे वॉर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर 5 साल बाद लौट रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म साल 2018 में आई ‘जीरो’ थी जो कि खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी। अब 57 साल के शाहरुख के करियर के लिए ‘पठान’ एक अहम फिल्म है। वह कोई भी गलती नहीं चाहते जिसकी वजह से ‘पठान’ फ्लॉप होने के भेंट चढ़ जाए।
शाहरुख खान, आप किंग हो आपको किसी की जरूरत नहीं
मैं ही नहीं पूरी दुनिया शाहरुख खान की जबरा फैन हैं। आपने इस इंडस्ट्री के लिए जो कुछ किया है वो हमेशा हमेशा के लिए याद रखा जाएगा। मेरी तो आपको एक ही फ्री की सलाह है कि आप बॉलीवुड के सचिन तेंदुलकर हैं। जिन्हें किसी की जरूरत नहीं। आपकी जरूरत इन नेताओं को है। जो आपके नाम से वोट इकट्ठा करें। मगर आप सबके प्यारे दुलारे हो। आप जैसे हो वैसे ही हमारे दिल के टुकड़े हो। इसीलिए प्लीज आप ऐसा कोई कदम मत उठाना जिससे हमें अफसोस हो।
आपको ये बात नहीं भूलनी चाहिए किंग खान…
शाहरुख खान को ये बात नहीं भूलनी चाहिए कि ये छोटे मोटे उपद्रव आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। आपने अपने करियर के 30 सालों में कभी ऐसा कुछ नहीं किया है कि अपने देश को झुकना पड़े। जो लोग आपके नाम पर विवाद पैदा कर रहे हैं करने दीजिए। आप याद कीजिए उन फिल्मों के बारे में जब पद्मावत से लेकर ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों को लेकर बेवजह का विवाद हुआ जरूर था लेकिन इन फिल्मों का कुछ बिगड़ा नहीं था। बल्कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट ही हुई थी।
आमिर खान से ही सीख लीजिए…
पिछले साल आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉयकॉट की भेंट चढ़ गई थी। उनकी फिल्म का तगड़ा विरोध हुआ। इस फिल्म के रिव्यू शानदार रहे और समीक्षकों ने खूब तारीफ की मगर इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ्लॉप हो गई है। मगर ऐसी तो कई खबर सामने नहीं आई थी कि आमिर ने किसी नेता से मुलाकात की हो या ऐसा कोई कदम उठाया हो।