शैनन कुमार सानू ने मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘ये बहुत ही अलग फीलिंग है लेकिन सच कहूं तो कान रेड कार्पेट पर चलने के लिए मैं बहुत नर्वस थी। मुझे खुशी है कि हैरिसन फोर्ड की मूवी प्रीमियर के लिए मुझे बुलाया गया। अच्छा लग रहा है कि जब मिस्टर फोर्ड रेड कार्पेट पर हैं तो मैं भी उसी वक्त पोज कर रही हूं। मैं इन पलों को शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती लेकिन ये सब बहुत खास पल हैं। उनमें से ये एक है।’
कुमार सानू की बेटी ने बिखेरा जलवा
इंटरनेशनल सिंगर और एक्टर शैनन का हुस्न देखने के बाद हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया। सब उन्हें टकटकी निगाहों के साथ देखने लगे। उन्होंने यूक्रेनी डिजाइनर ब्लैंक डी ब्लैंक्स और लाना मारिनेंको का डिजाइन किया हुआ सफेद गाउन पहना था। यह कॉस्ट्यूम युक्रेन में हो रहे लगातार युद्ध में शांति और अमन फैलाने का मैसेज दे रहा था। इतना ही नहीं, भारतीय देवी-देवताओं को रिप्रेजेंट करने के लिए एक डायमंड टियारा भी पहना था।
फिल्म के प्रीमियर में पहुंची थीं शैनन कुमार
शैनन कुमार सानु को जिस मूवी की स्क्रीनिंग के लिए कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में बुलाया गया था, वो 30 जून, 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को जेम्स मैनगोल्ड ने डायरेक्ट किया है और इसमें हैरिसन फोर्ड लीड रोल प्ले कर रहे हैं। उन्होंने इसके पहले चार लगातार हिट फिल्में देकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।