बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन कुमार ने भी सारा अली खान, सपना चौधरी की तरह कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू किया है। वह एक फिल्म के प्रीमियर में पहुंचीं। उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ इन्विटेशन मिला था और ये न्यौता पाने वाली दूसरी भारतीय एक्ट्रेस थीं। उन्होंने इस दौरान यूक्रीनी डिजाइनर का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था।

 

शैनन कुमार ने बिखेरा जलवा।

हाइलाइट्स

  • कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में कुमार सानू की बेटी शैनन कुमार ने भी रेड कार्पेट पर शिरकत की
  • शैनन कुमार इस दौरान ‘इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी’ के प्रीमियर के लिए पहुंची थीं
  • ऐश्वर्या राय के बाद ये इकलौती एक्ट्रेस और सिंगर थीं जिन्हें इस मूवी की स्क्रीनिंग के लिए बुलाया गया था
सारा अली खान, सपना चौधरी, मानुषी छिल्लर ने तो कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू कर ही लिया है। वो सभी रेड कार्पेट पर अपना जलवा भी बिखेर चुकी हैं। अब बॉलीवुड सिंगर कुमार शानू की बेटी शैनन कुमार ने भी इस फेस्टिवल में एंट्री की है। उनका भी ये पहला दफा है और इसी वजह से वह सुर्खियों में भी छाई हुई हैं। वह ‘इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी’ का प्रीमियर अटेंड करने पहुंची थीं। वह ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा दूसरी भारतीय थीं, जिन्हें मूवी के प्रीमियर के लिए इन्वाइट किया गया था।

शैनन कुमार सानू ने मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘ये बहुत ही अलग फीलिंग है लेकिन सच कहूं तो कान रेड कार्पेट पर चलने के लिए मैं बहुत नर्वस थी। मुझे खुशी है कि हैरिसन फोर्ड की मूवी प्रीमियर के लिए मुझे बुलाया गया। अच्छा लग रहा है कि जब मिस्टर फोर्ड रेड कार्पेट पर हैं तो मैं भी उसी वक्त पोज कर रही हूं। मैं इन पलों को शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती लेकिन ये सब बहुत खास पल हैं। उनमें से ये एक है।’

कुमार सानू की बेटी ने बिखेरा जलवा

इंटरनेशनल सिंगर और एक्टर शैनन का हुस्न देखने के बाद हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया। सब उन्हें टकटकी निगाहों के साथ देखने लगे। उन्होंने यूक्रेनी डिजाइनर ब्लैंक डी ब्लैंक्स और लाना मारिनेंको का डिजाइन किया हुआ सफेद गाउन पहना था। यह कॉस्ट्यूम युक्रेन में हो रहे लगातार युद्ध में शांति और अमन फैलाने का मैसेज दे रहा था। इतना ही नहीं, भारतीय देवी-देवताओं को रिप्रेजेंट करने के लिए एक डायमंड टियारा भी पहना था।

Aishwarya Rai Bachchan: कान में शामिल होने बेटी संग निकलीं ऐश्वर्या, पपाराजी देख अनकम्फर्टेबल हो गईं आराध्या

फिल्म के प्रीमियर में पहुंची थीं शैनन कुमार

शैनन कुमार सानु को जिस मूवी की स्क्रीनिंग के लिए कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में बुलाया गया था, वो 30 जून, 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को जेम्स मैनगोल्ड ने डायरेक्ट किया है और इसमें हैरिसन फोर्ड लीड रोल प्ले कर रहे हैं। उन्होंने इसके पहले चार लगातार हिट फिल्में देकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

Navbharat Instances Information App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Get Hollywood information and gossips, celeb information, film assessment in hindi, photographs and movies of Hollywood occasions. Keep up to date with us for all breaking information from leisure and extra information in hindi.



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *