जिस दोस्त से हर सुख-दुख बांटने की आदत थी…दुखी होने पर जिस दोस्त को तुरंत ही फोन मिला दिया जाता था, अब वह दोस्त इस दुनिया से जा चुका है। वह अब लाख बुलाए जाने पर भी न तो पलटकर आवाज देगा और न ही फोन उठाएगा। लेकिन अनुपम खेर यह बात समझ ही नहीं पा रहे हैं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि दोस्त सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह उन्हें और परिवार को छोड़कर हमेशा के लिए इस दुनिया से जा चुके हैं। अनुपम खेर बार-बार यह बात भूल जा रहे हैं और आदतन सतीश कौशिक को फोन लगा दे रहे हैं। इसका खुलासा सतीश कौशिक के दोस्त और स्क्रीनराइटर रूमी जाफरी ने किया।

66 साल के Satish Kaushik का 9 मार्च को निधन हो गया। पोस्टमॉर्टम में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। मुंबई में होली मनाने के बाद सतीश कौशिक 8 मार्च को परिवार के साथ होली मनाने दिल्ली आ गए थे। यहां जब वह पुष्पांजलि स्थित फार्महाउस पर थे तो उन्होंने सीने में बेचैनी की शिकायत की। लेकिन अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई और बचाया न जा सका। 9 मार्च को रात 8:15 पर सतीश कौशिक का वर्सोवा स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
तेरी याद आएगी तो मैं क्या करूंगा…सतीश कौशिक की अंतिम विदाई पर फफककर रोए Anupam Kher, सामने थी दोस्त की अर्थी

अंतिम विदाई देते वक्त खूब रोए अनुपम खेर

दोस्त सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते वक्त Anupam Kher फफककर रो रहे थे। वह दोस्त की अर्थी के साथ एम्बुलेंस में ही श्मशान घाट तक गए थे। रूमी जाफरी ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि सतीश के परिवार का तो बुरा हाल है ही, अनुपम खेर भी शॉक में हैं। रूमी जाफरी के मुताबिक, अनुपम खेर बार-बार यह भूल जा रहे हैं कि सतीश कौशिक अब नहीं हैं। और वह उन्हें फोन मिला देते हैं।

जब मसाज करते हुए अनुपम खेर ने मरोड़ दिए थे सतीश कौशिक के कान, उनका पार्थिव शरीर देख बहे जा रहे थे एक्टर के आंसू

पति-पत्नी जैसे थे अनुपम और सतीश कौशिक

Rumi Jaffery ने कहा, ‘अनुपम और सतीश एकदम पति-पत्नी के जैसे थे। अनुपम ने मुझे बताया कि बीती रात वह बार-बार भूलते रहे कि सतीश अब इस दुनिया में नहीं हैं। अनुपम जब भी उदास होते तो सतीश को फोन करते थे। उन्हें यह आदत इस कदर थी कि जिस दिन सतीश का निधन हुआ और अंतिम संस्कार किया गया, उस रात को भी अनुपम ने सतीश को दो बार फोन लगा दिया। अनुपम के फोन में स्पीड डायल पर किरण खेर, उनके डॉक्टर और सतीश का नंबर है।’

Anupam Kher ने बताया, क्‍या हुआ सतीश कौश‍िक को! बोले- मेरी सुबह ही उससे बात हुई थी

सतीश कौशिक की संपत्ति का रखा जाएगा ख्याल

रूमी जाफरी ने आगे बताया कि सतीश कौशिक के जाने के बाद उनकी पत्नी और 11 साल की बेटी वंशिका एकदम अकेली हैं। वह और सारे दोस्त मिलकर इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि उनके साथ कोई नाइंसाफी न हो। इसके अलावा सतीश कौशिक की सारी प्रॉपर्टी और बाकी संपत्ति का भी ख्याल रखा जाएगा। रूमी जाफरी ने बताया कि सतीश कौशिक का प्रोडक्शन हाउस है, जिसे उनके भतीजे संभाल रहे हैं। रूमी जाफरी ने कहा कि अब उनका मकसद है कि वह शशि और वंशिका की जिंदगी को सुरक्षित बनाएं।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *