66 साल के Satish Kaushik का 9 मार्च को निधन हो गया। पोस्टमॉर्टम में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। मुंबई में होली मनाने के बाद सतीश कौशिक 8 मार्च को परिवार के साथ होली मनाने दिल्ली आ गए थे। यहां जब वह पुष्पांजलि स्थित फार्महाउस पर थे तो उन्होंने सीने में बेचैनी की शिकायत की। लेकिन अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई और बचाया न जा सका। 9 मार्च को रात 8:15 पर सतीश कौशिक का वर्सोवा स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम विदाई देते वक्त खूब रोए अनुपम खेर
दोस्त सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते वक्त Anupam Kher फफककर रो रहे थे। वह दोस्त की अर्थी के साथ एम्बुलेंस में ही श्मशान घाट तक गए थे। रूमी जाफरी ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि सतीश के परिवार का तो बुरा हाल है ही, अनुपम खेर भी शॉक में हैं। रूमी जाफरी के मुताबिक, अनुपम खेर बार-बार यह भूल जा रहे हैं कि सतीश कौशिक अब नहीं हैं। और वह उन्हें फोन मिला देते हैं।
पति-पत्नी जैसे थे अनुपम और सतीश कौशिक
Rumi Jaffery ने कहा, ‘अनुपम और सतीश एकदम पति-पत्नी के जैसे थे। अनुपम ने मुझे बताया कि बीती रात वह बार-बार भूलते रहे कि सतीश अब इस दुनिया में नहीं हैं। अनुपम जब भी उदास होते तो सतीश को फोन करते थे। उन्हें यह आदत इस कदर थी कि जिस दिन सतीश का निधन हुआ और अंतिम संस्कार किया गया, उस रात को भी अनुपम ने सतीश को दो बार फोन लगा दिया। अनुपम के फोन में स्पीड डायल पर किरण खेर, उनके डॉक्टर और सतीश का नंबर है।’
Anupam Kher ने बताया, क्या हुआ सतीश कौशिक को! बोले- मेरी सुबह ही उससे बात हुई थी
सतीश कौशिक की संपत्ति का रखा जाएगा ख्याल
रूमी जाफरी ने आगे बताया कि सतीश कौशिक के जाने के बाद उनकी पत्नी और 11 साल की बेटी वंशिका एकदम अकेली हैं। वह और सारे दोस्त मिलकर इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि उनके साथ कोई नाइंसाफी न हो। इसके अलावा सतीश कौशिक की सारी प्रॉपर्टी और बाकी संपत्ति का भी ख्याल रखा जाएगा। रूमी जाफरी ने बताया कि सतीश कौशिक का प्रोडक्शन हाउस है, जिसे उनके भतीजे संभाल रहे हैं। रूमी जाफरी ने कहा कि अब उनका मकसद है कि वह शशि और वंशिका की जिंदगी को सुरक्षित बनाएं।