लॉकडाउन में लोगों के मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को तो अब बच्चा-बच्चा जान गया है। ऑन कैमरा तो उनका किरदार दमदार होता ही है। ऑफ कैमरा भी वह वाकई कमाल के इंसान हैं। उन्हें हर रोल में पसंद किया जाता है। उनके सबसे पॉपुलर किरदार के बारे में बात करें तो वह छेदी सिंह का था, जो सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ में देखा गया था। हालांकि इसी मूवी को करने से पहले एक्टर ने करने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में वह करने के लिए राजी हो गए थे। इस बारे में उन्होंने खुद बताया कि ये ना से हां का सिलसिला कैसे शुरू हुआ।

दरअसल, एक्टर सोनू सूद ANI की पत्रकार स्मिता प्रकाश से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ के रिजेक्शन के बारे में बात की। उन्होंने बताया, ‘दबंग के लिए मैंने बहुत सारे सीन्स लिखे। और मैंने कैरेक्टर को बदला था। पहले वो बहुत ही गुस्सैल और एकदम फाड़ दूंगा, जान ले लूंगा। ऐसा टाइप का कैरेक्टर था। तो मुझे वो अच्छा नहीं लगा तो मैंने इसलिए दबंग को भी मना कर दिया था।’

Sonu Sood Information: एयरपोर्ट पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा था एक अधेड़ शख्स, सोनू सूद ने बचाई जान

सोनू सूद को मिले कई ऑफर

सोनी सूद ने महामारी के दौरान समाजसेवी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से लाइमलाइट में आने पर भी बात की। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें कई राजनैतिक पार्टियों की तरफ से अच्छे पद भी ऑफर हुए लेकिन उन्होंने सब ठुकरा दिए।

Sonu Sood: पूरी फैमिली के साथ सीक्रेट वेकेशन पर रवाना हुए सोनू सूद, देखें वीडियो

डिप्टी चीफ मिनिस्टर का मिल रहा था पद

सोनू सूद ने इंटरव्यू में कहा- राजनीति की बात करें तो मेरे को दो दफा राज्यसभा ऑफर हो चुका है। मैंने नहीं एक्सेप्ट किया। बड़ी से बड़ी पदवी ऑफर हो चुकी है। उप मुख्यमंत्री का पद भी ऑफर हो चुका है। बहुत चीजें ऑफर हुई हैं। पर मुझे ये एक्साइट नहीं करता।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *