बीती शाम ऋतिक रोशन सबा आजाद और उनके एक्स बॉयफ्रेंड इमाद शाह (नसीरुद्दीन शाह के बेटे) के साथ नजर आए। पापाराजियों ने उनकी कुछ तस्वीरें खींची जिनमें ऋतिक इमाद को गले लगाते दिख रहे हैं। सबा और इमाद इल्क्ट्रो-फंक बैंड का हिस्सा हैं और दोनों अब भी साथ परफॉर्म करते हैं।