बिग बॉस 16 में शिव मंडली सबसे पॉपुलर हुई थी। विनर भी इस मंडली के एमसी स्टैन रहे। इस मंडली में साजिद खान, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, सुम्बुल और निमृत थीं। मगर अब खबरें ये आ रही हैं कि मंडली टूट गई है। इन खबरों को खुद अब्दू रोजिक ने कंफर्म भी किया। अब्दू ने कहा कि मंडली खत्म। अब इस पूरे प्रकरण के बीच गॉसिप्स ये है कि अब्दू रोजिक और स्टैन के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। इस पर पहली बार अब्दू रोजिक ने बयान दिया है।

हाल में ही एक कार्यक्रम के दौरान सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) नजर आए। हालांकि तीनों एक साथ पोज देते भी नहीं दिखे जबकि सुम्बुल और अब्दू को जरूर साथ देखा गया था। इस दौरान अब्दू रोजिक ने ये कहकर हैरत में डाल दिया कि मंडली खत्म। उनकी इस बात का मतलब साफ था कि मंडली टूट गई है। बता दें इस कार्यक्रम में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, गौहर खान, हिना खान से लेकर करण कुंद्रा जैसे स्टार्स भी पहुंचे।

मंडली हुई खत्म, क्या है वजह

वहीं कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि एमसी स्टैन (MC Stan) और अब्दू के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच तनातनी है जो कि एक गाने को लेकर है। कहा जा रहा था कि दोनों एक गाना रिकॉर्ड करने वाले थे लेकिन ये हो न सका इस वजह से अब्दू स्टैन से नाराज हैं।
Abdu Rozik-Shiv Thakare: चल क्या रहा है? अब शिव ने अब्दु के बयान को किया खारिज, कहा- मंडली है और हमेशा रहेगी

Nimrit Kaur Ahluwalia: अब्दू रोजिक की निमृत कौर की मां से बिग बॉस 16 के बाहर क्या हुई थी बात, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

एमसी स्टैन से नाराजगी की वजह क्या ये है

अब जब मीडिया से अब्दू रोजिक रूबरू हुए तो उन्होंने यही दोहराने की कोशिश भी की। उन्होंने पपाराजी से बातचीत में कहा भी कि मुझे नहीं पता कि एमसी स्टैन मीडिया से क्या कुछ कह रहे हैं। अब्दू ने इस वीडियो पर कमेंट करके साफ साफ लिखा भी कि उनके बीच किसी भी गाने को लेकर सहयोग की बात नहीं हुई थी।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *