‘पठान’ एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही एक इंटरव्यू में हॉलीवुड में काम करने के बारे में सवाल किए जाने पर ऐसा जवाब दे दिया था, जिससे प्रियंका चोपड़ा थोड़ा बिफरी-सी नजर आ रही हैं। शाहरुख से जब पूछा गया था कि वह हॉलीवुड में काम करने के बारे में क्यों नहीं सोचते हैं तो एक्टर ने जवाब दिया था कि वह हॉलीवुड क्यों जाएं? वह बॉलीवुड में कंफर्टेबल हैं। साथ ही शाहरुख ने बॉलीवुड को हॉलीवुड से बेहतर बताया। इस पर जब प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया तो उन्होंने तीखा जवाब दिया और खुद की बॉलीवुड से हॉलीवुड जाने की वजह बताई।

Priyanka Chopra इस समय अपनी सीरीज Citadel के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 28 अप्रैल को रिलीज होगी। प्रियंका ने 2002 में तमिल फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था और फिर बॉलीवुड में भी काफी काम किया। लेकिन 2016 में वह बॉलीवुड से हॉलीवुड शिफ्ट हो गईं। हालांकि बीच में उन्होंने 2019 में एक हिंदी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में काम किया था। प्रियंका तभी से हॉलीवुड में सक्रिय हैं और ‘क्वांटिको’ सीरीज से लेकर कई फिल्में कर चुकी हैं। हॉलीवुड में प्रियंका ने ‘बेवॉच’ से कदम रखे और छा गईं।

शाहरुख के कमेंट पर यह बोलीं प्रियंका

Shah Rukh Khan के हॉलीवुड को लेकर किए गए कमेंट के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका चोपड़ा ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा, ‘कंफर्टेबल होना मेरे लिए बोरिंग है। मैं घमंडी नहीं हूं। मुझे खुद पर भरोसा है। जब मैं सेट पर जाती हूं तो मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं। मुझे इसके लिए एक्जीक्यूटिव के वेलिडेशन की जरूरत नहीं है। मैं एक देश में अपनी सफलता का बोझ दूसरे देश में लेकर नहीं चलती।’


Priyanka Chopra: तीन बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं प्रियंका, BF असीम की मां की मौत ने तोड़कर रख दिया था

‘मैं बहुत ही प्रोफेशनल हूं’

प्रियंका ने आगे कहा, ‘मैं बहुत ही प्रोफेशनल हूं। अगर आप मेरे आसपास के लोगों से पूछेंगे तो वो भी बताएंगे कि मैं अपने प्रोफेशनल रवैये के लिए जानी जाती हूं। मुझे इसमें गर्व महसूस होता है। मेरे पापा आर्मी में थे और उन्होंने मुझे अनुशासन का मूल्य सिखाया है। उन्होंने मुझे सिखाया कि जो भी तुम्हें मिला है, उसमें गर्व महसूस करो। उसे हल्के में मत लो और न ही उसे सिर पर चढ़ने दो।’ प्रियंका ने कहा कि वह आज जिस मुकाम पर हैं, वो उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से हासिल किया है। उन्होंने फालतू और बेफिजूल की चीजों में समय बर्बाद नहीं किया। प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने काम पर फोकस किया।’

तुम सैंपल साइज की नहीं हो…बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं Priyanka Chopra, पति निक जोनस के सामने रोईं एक्ट्रेस

Priyanka Chopra And Nick Jonas: जब प्रियंका चोपड़ा ने उड़ा दिया था अपने ही पति निक जोनस मजाक, देखते रह गए लोग!

प्रियंका और शाहरुख ने साथ कीं फिल्में

प्रियंका चोपड़ा ने शाहरुख खान के साथ भी कई फिल्मों में काम किया और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही। शाहरुख और प्रियंका ने ‘डॉन 2’ और ‘बिल्लू’ में एक संग काम किया। बात करें प्रियंका की ‘सिटाडेल’ की तो यह अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इसमें लेस्ली मानविल और स्टेन्ली तुकी जैसे स्टार्स हैं।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *