शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की पठान रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। चारों तरफ पठान की धूम और शोरगुल देखने को मिल रहा है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर आने लगी है। पठान देखने गए दर्शकों का मजा दोगुना तब हुआ जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ टाइगर को देखा। जी हां, पठान के साथ टाइगर यानी सलमान खान की झलक भी देखने को मिली। जिसे देख फैंस सुपरएक्साइटिड हो गए।
ट्विटर पर #Pathaan, #bhaijaan, #salmankhan, #KisiKaBhaiKisiKiJaan से लेकर #Tiger जैसे हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं। शाहरुख खान की पठान देखने गए फैंस को जब सिनेमाहॉल में सलमान खान की टाइगर की झलक देखने को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
सलमान खान की टाइगर 3
बता दें सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3 on Diwali) दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे भी यशराज फिल्म्स ही प्रसेंट कर रहा है और पठान को भी। ये सभी फिल्में YRF की स्पाई यूनिवर्स सीरीज के तहत है। ये भी साफ कर देते हैं कि पठान में सलमान खान का कैमियो है। उनका टाइगर 3 की झलक इसमें देखने को मिलती है।
टाइगर की पठान में एंट्री
बेस्ट कैमियो बताया
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser: गर्दा उड़ा दिया…सलमान के फैंस ने देखा ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर
Pathaan Salman Cameo: शाहरुख खान की ‘पठान’ में पूरे 20 मिनट दिखेंगे सलमान खान, ऋतिक रोशन भी दिखा सकते हैं एक्शन
पठान देखने गए फैंस को मिले दो बड़े सरप्राइज
पठान देखने गए फैंस को सलमान खान की ओर से दो बड़े सरप्राइज मिले। पहला तो उन्हें शाहरुख खान के साथ कुछ सीन्स में एक्शन करते देखा गया तो दूसरा ये कि दर्शकों ने सिनेमाहॉल में किसी का भाई किसी की जान का टीजर भी देखा। सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।