टीवी के पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं और उनके घर डबल धमाका होने वाला है। पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बनेंगे और वो इसे लेकर काफी खुश हैं। पंखुड़ी अवस्थी ने अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, लेकिन जुड़वां बच्चे होने की बात उन्होंने अब बताई है।

Pankhuri Awasthy ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की और जुड़वां बच्चों के बारे में भी बताया। पंखुड़ी ने बताया कि आखिर उन्होंने अब तक जुड़वां बच्चों की बात को छुपाकर क्यों रखा।

बताया क्यों छुपाई जुड़वां बच्चों की बात

पंखुड़ी ने कहा, ‘गौतम जुड़वां बच्चों की बात को प्राइवेट रखना चाहते थे। उन्हें लगा कि यह ऐसी चीज है, जिसके बारे में सिर्फ फैमिली को पता होना चाहिए। इसलिए हमने यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन जब भी कोई मुझसे मेरे बेबी के बारे में पूछता तो मेरा मन करता था कि मैं कहूं कि बेबी नहीं बेबीज। गौतम और मैं बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमें जुड़वां बच्चे होने वाले हैं।’


नच बलिए 9 : गौतम रोडे और पंखुरी अवस्‍थी भी डांस फ्लोर पर आएंगे नजर

जुड़वां बच्चों का पता चला तो ऐसा था रिएक्शन

पंखुड़ी अवस्थी ने यह भी बताया कि उन्हें कब यह पता चला था कि वह जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं। एक्ट्रेस बोलीं, ‘जब मैं दिसंबर 2022 में शूटिंग कर रही थी तो मैंने टेस्ट किया था। तब पता चला कि मैं प्रेगनेंट हूं। लेकिन डॉक्टर ने मुझे तुरंत ही न तो टेस्ट के लिए बुलाया और न ही स्कैन के लिए। मैं शूटिंग करती रही। तभी मुझे कुछ दिक्कत हो गई और गौतम मुझे लेकर डॉक्टर पर भागे। जब डॉक्टर मेरी जांच कर रहे थे तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे आपको दो बार मुबारकवाद देनी होगी। और मैंने कहा कि मैं जानती थी। मुझे पहले से ही लग रहा था कि जुड़वां बच्चे होंगे।’

हमेशा से चाहती थीं जुड़वां बच्चे

पंखुड़ी ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा गौतम से कहती थी कि कितना अच्छा होगा अगर हमारे जुड़वां बच्चे हो जाएं। फिर मुझे दोबारा प्रेगनेंट नहीं होना पड़ेगा और एक ही प्रेग्नेंसी में दो बेबी मिल जाएंगे। इसलिए जब डॉक्टर ने बताया कि मुझे जुड़वां बच्चे होने वाले हैं तो मैं बहुत खुश थी। मैं खुद को धन्य मान रही थी। Gautam Rode मॉनिटर देख रहे थे और उनके पास शब्द नहीं थे।’

गौतम रोडे ने की गणेश चतुर्थी की तैयारी

हाल ही हुई थी गोद भराई

पंखुड़ी अवस्थी की हाल ही गोद भराई हुई थी, जिसमें उनके और गौतम के परिवार के लोग थे। गौतम रोडे भी जुड़वां बच्चों को लेकर काफी खुश हैं। पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने 5 फरवरी 2018 में शादी की थी। शादी से पहले उन्होंने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *