जैसा कि 7-8 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार धूमधमा से सेलिब्रेट किया जा रहा है। हर कोई एक-दूसरे को रंगों में रंग रहा है। मुंबई में तो जमकर सेलेब्स ने पार्टी भी की है। जिसके तमाम वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सब के बीच काचा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा भी इस त्योहार में रमी दिखाई दीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फूलों के साथ होली खेल रही हैं।

अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं। वह अपने लटके-झटके और अदाओं से फैन्स को दीवाना बनाती रहती हैं। अब होली के मौके पर भी उन्होंने एक रील बनाकर शेयर की है। इसमें वह फूलों की होली खेलती दिख रही हैं। बैकग्राउंड में डीजे ग्लोरी का राधा रानी गाना भी बज रहा है, जिस पर लॉक अप सीजन वन की एक्स कंटेस्टेंट ठुमकते हुए दिखाई दे रही हैं।

अंजलि अरोड़ा का होली वाला वीडियो

अंजलि अरोड़ा ने इस रील को शेयर कर लिखा- वृंदावन तो नहीं जा पाए इसलिए मैंने यहां फूलों की होली खेल ली। राधे-राधे। सफेद कुर्ते और काली पायजामी में अंजलि अरोड़ा कभी खुद पर फूल बरसा रही हैं तो कभी कोई उन पर फूलों की पंखुड़ियों की बारिश कर रहा है। ऐसे में इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन्स दिए।

अंजलि के वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा- हैप्पी होली अंजू। भगवान की कृपा बनी रहे। एक ने लिखा- जाना भी मत। तुम्हारी जैसी की जरूरत भी नहीं है वहां। एक ने लिखा- हैप्पी होली मेरी काचा बादाम। एक ने लिखा- कितनी प्यारी स्माइल है क्वीन की। एक ने लिखा- दिलों की रानी। वहीं, बाकी फैन्स ने रेड हार्ट, फायर इमोजी से अपनी फीलिंग्स एक्ट्रेस के लिए बयां की।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *