फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’, कावेरी का बेटा कहलाने वाले महाप्रतापी चोल राजा अरुलमोरीवर्मन के सम्राट बनने की कहानी पर आधारित है। पोन्नियिन सेल्वन ने ही राजेंद्र प्रथम के नाम से चोल साम्राज्य पर शासन किया, जो कि राजराज चोल के नाम से प्रसिद्ध हुए। भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी करीब 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म सन 1955 में मशहूर लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा इसी नाम से लिखे गए उपन्यास पोन्नियिन सेल्वन पर आधारित है।

‘पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन-2’ की कहानी

फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के पहले भाग में दिखाया गया था कि बीमार चल रहे चोल सम्राट सुंदर चोल (प्रकाश राज) का छोटा बेटा अरुलमोरीवर्मन (जयम रवि) सिंहल द्वीप (श्रीलंका) में युद्ध के दौरान समुद्र में लापता हो गया है। चोल सम्राट का बड़ा बेटा आदित्य करिकलन (चियान विक्रम) अपने भाई की मौत के लिए अपनी पुरानी प्रेमिका नंदिनी (ऐश्वर्या राय बच्चन) को जिम्मेदार मानता है, जो कि अब चोल सेनापति पर्वतेश्वर की पत्नी बनकर छल से साम्राज्य की जड़े हिलाने में लगी है। वहीं चोल सम्राट की बेटी राजकुमारी कुंदवई (तृषा कृष्णन) अपने प्रेमी और आदित्य के मित्र वंध्यवन (कार्ति) के साथ मिलकर इन षडयंत्रों से निपटने में जुटी है। पोन्नियिन सेल्वन की मृत्यु की खबर सुनकर चोल साम्राज्य की गद्दी पर कब्जे के लिए आदित्य और उसके चाचा मदुरांतकन के बीच होड़ लग जाती है। इस दौरान फिल्म में साम्राज्य से जुड़े कई रहस्य और षडयंत्र सामने आते हैं। आखिरकार चोल साम्राज्य की गद्दी पर कौन काबिज होता है? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा।

‘पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन-2’ का हिंदी ट्रेलर

‘पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन-2’ का रिव्‍यू

मणिरत्नम ने फिल्म के दूसरे भाग को पहले से ज्यादा भव्य बनाने का प्रयास किया है। फिल्म के दूसरे भाग की कहानी भी दर्शकों को ज्यादा उत्सुक करती है। करीब पौने तीन घंटे की फिल्म आपको शुरू से लेकर अंत तक बांधे रखती है। बस स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले की कमजोरी के कारण आप कई बार चोल राजाओं के शत्रु राष्ट्रकूट, पांड्य और पल्लव राजाओं को समझने में उलझ जाते हैं।

इंटरवल से पहले फिल्म आपको पिछले भाग की चुनौतियों से रूबरू करवाती है, जबकि सेकंड हाफ में कहानी की सारी परतें खुलने लगती हैं। फिल्म के क्लाइमैक्स में युद्ध और दरबार के दृश्य को ‘बाहुबली’ की तरह भव्य बनाने की पूरी कोशिश की गई है। बात ऐक्टर्स की करें, तो चियान विक्रम ने शानदार एक्टिंग की है, वहीं ऐश्वर्या राय ने डबल रोल में सारी महफिल लूट ली। उनके किरदार की परतें एक बार को दर्शकों को भी उलझा देती हैं। फिल्म के पहले भाग में कम नजर आने वाले जयम रवि ने दूसरे भाग में अपना दम दिखाया है, वहीं कार्ति और तृषा भी शानदार लगे हैं।

क्‍यों देखें- अगर आपको ऐतिहासिक फिल्में पसंद आती हैं, तो इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का मौका ना गंवाएं। बेहतर होगा कि अगर आपने अब तक ‘पोन्निय‍िन सेल्वन’ का पहला भाग नहीं देखा है, तो सिनेमा जाने से पहले उसे ओटीटी पर जरूर देख लें।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *