इस महीने आईपीएल के कारण भले ही कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हो रही हो, लेकिन समर सीजन में हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की लगातार रिलीज का सिलसिला जारी है। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पॉपुलर सीरीज ‘Guardians of the Galaxy’ की पिछली दो फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज की तीसरी और आखिरी फिल्म ‘Guardians of the Galaxy Vol. 3’ में ब्रह्मांड के रक्षक एक बार फिर दुनिया को बचाने के सफर पर हैं, जो कि उनके चाहने वालों के लिए यादगार बन जाता है।ईश्वर की बनाई सृष्टि का पहला नियम है, जो जैसा है सही है। क्योंकि हर किसी को ऊपरवाले ने काफी सोच समझकर बनाया है। लेकिन जब कोई हैवान इसे बदलने की चाहत में इससे छेड़छाड़ करता है, तो वह प्रकृति के संतुलन को ही बिगाड़ता है। फिर चाहे वह ‘एवेंजर्स’ का सुपर विलेन थानोस हो या ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’ की पिछली फिल्म में नजर आया विलेन इगो। ये सभी कायनात को अपनी मर्जी के मुताबिक बदलना चाहते थे। मौजूदा फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी-3’ में भी ब्रह्मांड के रक्षकों का सामना एक ऐसे ही खतरनाक विलेन ‘द हाई इवॉल्यूशनरी’ से होता है, जो कि सारी दुनिया को अपनी मर्जी के मुताबिक चलाने के चाहत में एक नई पृथ्वी ‘द काउंटर अर्थ’ बनाता है। वह चाहता है कि उसकी धरती पर सब कुछ परफेक्ट हो, लेकिन अपनी कल्पना के हकीकत में साकार नहीं हो पाने पर वह बौखला जाता है।

‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी-3’ की कहानी

‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी-3’ में इस नए विलेन का काफी पुराना नाता ‘गार्डियंस’ के गैंग मेंबर रॉकेट से है। उसने ही रॉकेट को परफेक्ट बनाने की चाहत में उस पर कुछ एक्सपेरिमेंट किए थे, जिस कारण वह सुपर इंटेलिजेंट हो गया। रॉकेट इस विलेन की कैद से छूटकर भाग गया। अब विलेन ‘द हाई इवॉल्यूशनरी’ अपनी दुनिया के सारे लोगों में रॉकेट जैसा तेज दिमाग डालना चाहता है। रॉकेट को वापास लाने के लिए हाई इवॉल्यूशनरी गार्डियंस के नए ठिकाने पर हमला कराता है। इस हमले में रॉकेट की जान पर बन आती है। उसे बचाने के लिए उसके साथी गार्डियंस रॉकेट के अतीत का पता लगाते हैं। उन्हें द हाई इवॉल्यूशनरी की काली करतूतों के बारे में पता चलता है। अब क्या गार्डियंस अपने साथी रॉकेट को और बाकी दुनिया को द हाई इवॉल्यूशनरी से बचा पाते हैं? यह आपको सिनेमाघर जाकर ही पता लगाना होगा।

‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्‍सी-3’ का हिंदी ट्रेलर

‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी-3’ का र‍िव्‍यू

फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन ने पहले ही बता दिया है कि यह फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’ सीरीज की आखिरी फिल्म होगी। हालांकि फिल्म के आखिर में इसके हीरोज की अलग-अलग वापसी का इशारा दिया गया है। बेशक इस फिल्म के तौर पर जेम्स ने शानदार सिनेमा बनाया है। ढाई घंटे की यह फिल्म हॉलिवुड फिल्मों के लिहाज से थोड़ी लंबी है। बावजूद इसके जेम्स ने रॉकेट के नजरिए से एकदम नई कहानी दर्शकों के सामने पेश की है। यह आपका भरपूर मनोरंजन करती है। फिल्‍म एक बार फिर से यह याद दिलाती है कि इस सीरीज के हीरो खुद को ‘ब्रह्मांड के रक्षक’ क्यों कहते हैं।

इंटरवल से पहले फिल्म आपको रॉकेट के अतीत और नए विलेन से रूबरू करवाती है। जबकि सेकंड हाफ में यह और ज्यादा रोमांचक हो जाती है। फिल्म का क्लाईमैक्स काफी जोरदार और इमोशनल कर देने वाला है।

जेम्स इस फिल्म से आपको ऐसी दुनिया में ले जाते हैं, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। हालांकि कुछ जगहों पर फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा कमजोर है। लेकिन बावजूद इसके यह आपको शुरू से आखिर तक बांधे रखने में सफल होती है। फिल्म में आपको शानदार एक्शन सीन देखने को मिलते हैं। कॉमेडी और इमोशन का डोज भी हैं।

फिल्म में आपको अपने चहेते किरदारों पीटर, गमोरा, नेबुला, ड्रैक्स, मेंटिस और ग्रूट के अलग अंदाज से भी रूबरू होने का मौका मिलता है। फिल्म के सारे किरदारों ने बढ़िया एक्टिंग की है, लेकिन इस फिल्म का असली हीरो अगर रॉकेट को कहा जाए, तो गलत नहीं होगा।

क्‍यों देखें- अगर आप मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों के फैन हैं, तो इस वीकेंड इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर 3डी में देखना मिस ना करें।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *