Tanaya Gupta अब काफी ग्लैमरस और खूबसूरत हो चुकी हैं। वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं, जहां अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। तान्या गुप्ता अब कंटेंट क्रिएशन के फील्ड में हैं। वह अब फैशन, ब्यूटी, लाइफस्टाइल ट्रैवल से रिलेटेड कंटेंट बनाती हैं।
तान्या गुप्ता की हसीन तस्वीरें
स्क्रीन पर एकदम ट्रेडिशनल रोल और लुक में नजर आने वालीं तान्या गुप्ता असल में काफी ग्लैमरस हैं। उनकी तस्वीरें देख कोई भी गच्चा खा जाएगा। हाल ही हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में तान्या गुप्ता ने बताया था कि उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कैसे मिला था। साथ ही उन्होंने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस पर भी बात की।
तान्या गुप्ता ने झेला कास्टिंग काउच
तान्या गुप्ता से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना किया, तो वह बोलीं, ‘काफी हद तक। जब आप इंडस्ट्री में नए होते हो और कुछ नहीं जानते तो लोग जरूर आपका फायदा उठाते हैं। उस समय इतनी जागरुकता नहीं थी। सोशल मीडिया नहीं था और लोग भी इतने मुखर नहीं होते थे। कभी-कभी तो ऐसा होता था कि लोग आपके साथ बदतमीजी से पेश आते थे। तब मुझे बहुत बुरा लगता था। मैंने इज्जत से उन्हें बताने की कोशिश की कि मुझे यह सब पसंद नहीं है। नहीं मानते थे तो मैं वहां से सब छोड़कर निकल जाती थी और लड़ती नहीं थी। वहीं कुछ लोग होते थे जो मुझे वापस कॉल करते और रोल ऑफर करते थे।’
‘तारक मेहता’ में वापस जाना चाहती हैं तान्या
तान्या गुप्ता 12 साल से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने कई शोज किए, लेकिन आज भी पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सपना के रूप में हैं। तान्या गुप्ता अब भी ‘तारक मेहता’ में वापस जाने को बेताब हैं। उन्होंने कहा कि वह तो मेकर्स से कह रही हैं कि मुझे वापस ले लो फिर से। तान्या ने कहा कि अगर वापस बुलाया गया तो वह जरूर ‘तारक मेहता’ का हिस्सा बनना चाहेंगी।