राम चरण पहले से ही साउथ के बड़े स्टार हैं, लेकिन एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने उन्हें ग्लोबल स्टार बना दिया है। इस फिल्म के साथ-साथ ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग में राम चरण और जूनियर एनटीआर के एनर्जेटिक डांस मूव्स की खूब तारीफ हुई। यही नहीं इस गाने ने इस साल का बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर भी जीता था। अब इस ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग का खुमार जी-20 की टूरिजम्म वर्किं ग्रुप की तीसरी बैठक में देखने को मिला। दरअसल राम चरण ने यहां ‘नाटू नाटू’ गाने पर विदेशी प्रतिनिधियों के साथ डांस किया।

Ram Charan जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने श्रीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने टूरिज्म वर्किंग कमिटी की मीटिंग में फिल्म पर्यटन पर होने वाली चर्चा में हिस्सा लिया। साथ ही राम चरण ने विदेशी प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इसी दौरान राम चरण ने दक्षिण कोरियाई राजदूत के साथ ‘नाट नाटू’ पर डांस किया और सभी ने तालियां बजाईं।
Upasana Child Bump: किसी भी वक्त हो सकती है राम चरण की पत्नी की डिलीवरी, उपासना ने 8 महीने बाद दिखाया बेबी बंप

कोरियाई दूतावास ने बनाया था नाटू नाटू डांस कवर

इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैन्स राम चरण के अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मालूम हो कि इस साल जब ‘नाटू नाटू’ का नाम ऑस्कर के लिए तय हुआ था तो उस समय भारत में कोरियाई दूतावास ने अपने ट्विटर हैंडल पर नाटू नाटू डांस कवर शेयर किया था। साथ में लिखा था, ‘भारत में कोरियाई दूतावास के सभी लोगों को इस नाटू नाटू डांस कवर को बनाने में काफी मजा आया। थैंक यू आरआरआर।’

RRR के ‘नाटू नाटू’ पर झूमे जर्मनी के राजदूत, वीडियो देखकर आपके कदम भी थिरक उठेंगे!

2022 में रिलीज हुई थी RRR

बात करें RRR की, तो यह 25 मार्च 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। जबकि आलिया भट्ट और अजय देवगन कैमियो रोल में नजर आए। इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ का म्यूजिक एमएम कीरावनी ने कंपोज किया था।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *