एक्टर राम चरण हाल ही श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने न सिर्फ दक्षिण कोरियाई राजदूत के साथ ‘नाटू नाटू’ गाने पर डांस किया, बल्कि फिल्मों को लेकर भी बात की। राम चरण तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। राम चरण ने बताया कि उन्हें कश्मीर से बहुत प्यार है और पापा की वजह से यहां से कई यादें जुड़ी हुई हैं।

मालूम हो की जी-20 वर्किंग ग्रुप कमिटी की तीसरी बैठक तीन दिनों तक चलेगी, जिसकी शुरुआत 22 मई से हो चुकी है। इसमें Ram Charan ने फिल्म टूरिज्म पर गहन चर्चा की। राम चरण ने बताया कि बचपन से ही उनका कश्मीर के साथ खास कनेक्शन रहा है।
Ram Charan ने G-20 समिट में दक्षिण कोरियाई राजदूत संग ‘नाटू नाटू’ पर किया डांस, सिखाया हुक स्टेप

1986 से कश्मीर आ रहे राम चरण

राम चरण ने कहा, ‘मैं कश्मीर आता रहा हूं क्योंकि मेरे पापा इसी इंडस्ट्री में हैं और पिछले 45 साल से काम कर रहा हूं। मैं दूसरी पीढ़ी से हूं। मैं यहां 1986 से अब तक कई बार आ चुका हूं। 1986 में पहली बार मैं कश्मीर आया था। मेरे पापा ने सोनमर्ग समेत कई खूबसूरत जगहों पर शूटिंग की है। मैं बचपन में आया करता था। पापा जब मुझे कश्मीर बुलाते थे तो मुझे लगता था कि गर्मी की छुट्टियों में मैंने कुछ हासिल कर लिया है। मेरे लिए यह एक अचीवमेंट की तरह था।’
Upasana Child Bump: किसी भी वक्त हो सकती है राम चरण की पत्नी की डिलीवरी, उपासना ने 8 महीने बाद दिखाया बेबी बंप

क्या दादा एनटी रामा राव के शताब्दी समारोह में राम चरण के कारण नहीं पहुंचे Jr NTR?

इस ऑडिटोरियम में राम चरण ने की थी शूटिंग

यही नहीं, राम चरण ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘ध्रुवा’ उसी ऑडिटोरियम में शूट की थी, जहां पर जी-20 के वर्किंग ग्रुप कमिटी की मीटिंग हो रही है। यह 2016 की बात है। ‘ध्रुवा’ में राम चरण ने पुलिस अकेडमी के एक रिक्रूट का रोल प्ले किया था। राम चरण बोले, ‘इस जगह में जादू है। बेशक हम कश्मीर के बारे में कुछ भी बातें सुनें, लेकिन कश्मीर आकर एकदम अच्छा लगता है। पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।’ राम चरण ने कहा कि 95 साल हो चुके हैं और कश्मीर को और ज्यादा एक्सप्लोर करने में उन्हें 95 और साल लगेंगे।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *