तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश इन दिनों सुर्खियों में हैं। जबसे उन्होंने ‘पुष्पा’ की ‘श्रीवल्ली’ यानी रश्मिका मंदाना को लेकर बयान दिया है, तबसे ही वो सुर्खियों में छाई हुई हैं। ‘फरहाना’ एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर वो ‘पुष्पा’ में होतीं तो रश्मिका से बेहतर काम करतीं, लेकिन बाद में उनके सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, क्योंकि वो रश्मिका का बहुत सम्मान करती हैं। अब इस पूरे वाकिये पर रश्मिका का रिएक्शन सामने आया है।

ऐश्वर्या राजेश के पब्लिसिस्ट की तरफ से ट्वीट किए गए नोट का जवाब देते हुए Rashmika Mandanna ने लिखा, ‘हैलो लव… बस इस बारे में पता चला… बात ये है कि मैं पूरी तरह से समझ गई कि आपका क्या मतलब है और काश हमारे लिए खुद को समझाने का कोई कारण नहीं होता और जैसा कि आप जानते हैं कि आपके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार और सम्मान है… और फिर से आपकी फिल्म फरहाना के लिए शुभकामनाएं।’

Aishwarya Rajesh के बदले सुर! ‘श्रीवल्ली’ पर तंज कसने के बाद अब बोलीं- बयान को गलत तरीके से पेश किया गया!
एक्‍ट्रेस Aishwarya Rajesh के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, ‘फरहाना’ के मुस्‍ल‍िम विरोधी होने पर बढ़ा बवाल

ऐश्वर्या ने बयान को लेकर दी थी सफाई

अपने नोट में Aishwarya Rajesh ने कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया। उनके पास रश्मिका मंदाना के काम के लिए तारीफ के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा था कि उन्हें तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री बहुत पसंद है और अगर उन्हें अपनी पसंद के किरदार ऑफर हुए तो वो तेलुगू मूवीज जरूर करेंगी।

Rashmika Mandanna: इस वजह से टूट गई थी रश्मिका मंदाना की सगाई, इस 13 साल बड़े एक्टर के साथ थी रिलेशनशिप में

ऐश्वर्या ने ‘श्रीवल्ली’ को लेकर कही थी ये बात

इसी दौरान ऐश्वर्या ने उदाहरण के तौर पर कहा कि ‘अगर वो अल्लू अर्जुन की मूवी ‘पुष्पा’ में होतीं तो रश्मिका से बेहतर काम करतीं।’ हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, वो बस ये कहना चाहती थीं कि उनके ऊपर ‘श्रीवल्ली’ जैसे किरदार सूट करते हैं। वो रश्मिका और अन्य एक्ट्रेसेस का बहुत सम्मान करती हैं।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *