पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। किसी ने गुलाल मला तो किसी ने पानी से भरे गुब्बारे फोड़े। पूरा दिन हुड़दंग मचाने के बाद शाम तक लोगों ने अपनी नींद भी पूरी कर ली। जो लोग परिवार के साथ हैं, वो तो अपने रिश्तेदारों से मिलने गए होंगे, लेकिन बहुत सारे लोग अपनी फैमिली से दूर रह रहे हैं। ऐसे में अगर आप इस समय बोर हो रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, वेब सीरीज की पूरी लिस्ट। इन्हें आप नेटफ्लिक्स से लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इनमें मनोज बाजपेयी की ‘गुलमोहर’ से लेकर अनिल कपूर की ‘द नाइट मैनेजर’ तक शामिल है।

होली पर देख डालिए ये धमाकेदार वेब सीरीज (OTT Internet Sequence Record)

1. द नाइट मैनेजर (The Evening Supervisor)

ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे संदीप मोदी ने बनाया है। इसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला ने अहम रोल निभाया है। आप इस शो को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Amazon Prime High 10: अमेजन प्राइम की टॉप 10 वेब सीरीज, IMDb पर मिली हैं तगड़ी रेटिंग, नहीं देखने पर होगा पछतावा
2. रॉकेट बॉयज 2 (Rocket Boys)

इस वेब सीरीज के पहले पार्ट को लोगों ने बहुत पसंद किया था। ये हिंदुस्तान के दो महान वैज्ञानिक होमी जे भाभा और विक्रम साराभाई की जिंदगी की कहानी पर बेस्ड है। आप इसे सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।

3. ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड (Taj- Divided by Blood)

इस वेब सीरीज को आप जी5 ऑरिजनल पर देख सकते हैं। इसमें नसीरुद्दीन शाह से लेकर अदिति राव हैदरी ने अहम किरदार निभाया है। इसमें मुगलिया सल्तनत और तख्त को लेकर हुई आपसी लड़ाई को शानदार तरीके से दिखाया गया है।

4. वेडनेसडे (Wednesday)

ये एक थ्रिलिंग हॉरर वेब सीरीज है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसमें एक ऐसी लड़की और उसकी फैमिली की कहानी दिखाई गई है, जो साधारण नहीं है। उसके आसपास मौजूद लोग भी आसाधारण हैं। इसमें आपको खूब सारा सस्पेंस देखने को मिलेगा।

5. गुलमोहर (Gulmohar)

मनोज बाजपेयी स्टारर ये वेब सीरीज आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ये शो फैमिली मेंबर्स के रिलेशनशिप पर बेस्ड है, जो नए शहर में नए घर में शिफ्ट होता है। सबके सामने हैं ढेर सारे सीक्रेट्स और कहानियां।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *