दरअसल, सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। उसमें महिला खिल खिलाकर हंस रही है। इसके कैप्सन में एक्टरर ने लिखा, ‘मेरी प्यारी अद्दू, जब मैं बड़ा हो रहा था तब आपने जो प्यार और सपोर्ट दिया उसके लिए शुक्रिया। हमेशा आपसे प्यार करता था। मेरी प्यारी अद्दू की आत्मा को शांति मिले।’ अब इसके बाद अब्दु रोजिक, जान कुमार सानू समेत अन्य ने श्रद्धांजलि दी। कमेंट सेक्शन में RIP लिखा।
कौन हैं ये महिला?
अब, सलमान खान के इस पोस्ट में ये जिक्र नहीं कि ये कौन हैं। लेकिन यूजर्स कमेंट सेक्शन में लगातार ये सवाल कर रहे हैं। वो जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये महिला कौन हैं जिनके जाने का गम सलमान मना रहे हैं। कुछ ने श्रद्धांजलि दी है तो कुछ यूजर्स का कहना है कि ये उनकी शायद केयर टेकर रही होंगी। जब सलमान छोटे होंगे तो इन्होंने ही सम्भाला होगा। इसलिए उन्होंने अपने कैप्शन में इस तरफ इशारा किया है। लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Guardians of the Galaxy Quantity 3 में सलमान खान देंगे फैंस का तगड़ा सरप्राइज, वीडियो शेयर कर दिया बड़ा हिंट
सलमान खान की फिल्म की कमाई
बता दें कि सलमान खान फिलहाल ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज पर मिलने वाले फैन्स के रिएक्शन्स को इंजॉय कर रहे हैं। पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल समेत अन्य स्टार्स से सजी इस मूवी ने 11 दिनों में अब 97.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। मतलब इस मूवी ने अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है।