‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ की कहानी

रोहन अरोड़ा (रणबीर कपूर) और निशा मल्‍होत्रा (श्रद्धा कपूर) दिल्‍ली से हैं। दोनों दिल्‍ली के अमीर परिवार से हैं। दोनों स्‍पेन में छुट्ट‍ियां मनाने पहुंचे हैं। एक-दूसरे को पहली नजर में देखते ही दोनों के बीच एक कनेक्‍शन बन गया है। दोनों में नए जमाने का प्‍यार हुआ है। लेकिन इस मॉर्डन लव स्‍टोरी में भी कई पेच हैं। पुराने जमाने के प्रेम की जटिलताएं नहीं, नए जमाने का प्‍यार है, तो उलझन और परेशानियां भी नई हैं।

‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ का रिव्‍यू

साल 2018 में लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ हिट रही थी। फिल्‍म में सोनू था, टीटू था और उसकी स्‍वीटी थी। आज भी बहुत से लोग इस फिल्‍म का नाम लेने में कन्‍फ्यूज हो जाते हैं। नेम के इस गेम को डायरेक्‍टर साहब ने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में आगे बढ़ाया है। फिल्म के एक बड़े हिस्से तक हम दर्शक इस जांच-पड़ताल में उलझे रहते हैं कि रणबीर को रोहन कहें, मिकी कहें या जीतेन्द्र। फिर पता चलता है कि उसके कई नाम हैं। कुछ ऐसा ही श्रद्धा कपूर के लिए भी है। वह निशा भी हैं और टिन्नी भी। उनकी एक बेस्ट फ्रेंड है, जिसका नाम किन्नी (मोनिका चौधरी) है।

फिल्‍म में अनुभव सिंह बस्सी अपने लीड हीरो यानी रणबीर कपूर के दोस्‍त भी हैं, बिजनस में साथी भी और पार्टनर इन क्राइम भी। ये दोनों लड़के परिवार का बिजनस संभालते हैं और साथ ही रिलेशनशिप गुरु भी हैं, जो ब्रेकअप सर्विस चलाते हैं। कह सकते हैं कि ये उनका साइड बिजनस है। वे ऐसे लोगों को पैकेज (प्लैटिनम की कीमत 2 लाख रुपये) देते हैं, जिन्हें रिश्तों को खत्म करने में मदद की जरूरत होती है। अब यह सब मजेदार खेल आराम से चल रहा है। लेकिन किस्‍मत ने पलटी मारी है और अब मिकी की यह विशेषज्ञता उसे ही काटने के लिए दौड़ रही है।

बीते कुछ समय में हमने कोई ऐसी फिल्‍म नहीं देखी है, जो फर्स्‍ट हाफ और सेकेंड हाफ में पूरी तरह अलग-अलग हो। इंटरवल से पहले यह फिल्‍म इम्तियाज अली की ‘तमाशा’ के कोर्सिका वाले चैप्टर की तरह लगती है। जबकि इंटरवल के बाद यह फिल्‍म सूरज बड़जात्या और करण जौहर का कॉकटेल बन जाती है, जिसे लव रंजन ने प्रियदर्शन के अंदाज में पिरोया है। फिल्‍म के पहले भाग में खूबसूरत समंदर का किनारा है, बिकिनी में हीरोइन है, स्विमवीयर में हीरो है, झूमने पर मजबूर कर देने वाले गाने हैं। यह सब आंखों को सुकून तो देता है, लेकिन यह सब लक्ष्यहीन लगता है। फिल्‍म के किरदार क्‍या चाहते हैं यह हमें पता नहीं चलता। ऐसे में बतौर दर्शक हम वो देखने और समझने की कोश‍िश करते हैं, जो दिखाया और समझाया नहीं गया है।

‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ का ट्रेलर

फिल्‍म में कार्तिक आर्यन का शानदार कैमियो है। यह फिल्‍म की कहानी के लिए एक बूस्टर की तरह काम करता है, क्योंकि सेकेंड हाफ में फिल्‍म बड़ी तेजी से आगे बढ़ती है और एक फैमिली एंटरटेनर बन जाती है। लव रंजन की पिछली फिल्‍मों की तरह इसमें महिलाएं दुश्मन नहीं हैं। मिकी की प्रोग्रेसिव सोच वाल मां के किरदार में डिंपल कपाड़िया हैं। उसकी बहन के रोल में हसलीन कौर है। वह कंजूस, जरूरतमंद और एक बातूनी प्रेमी है। लव रंजन की फिल्‍मों में हमने हमेशा लड़कों वाली सोच देखी है। लेकिन इस बार वह नए जमाने में डेटिंग और इस मॉर्डन लव के खतरों पर ध्यान दिलाने की कोश‍िश करते हैं।

‘तुझे प्यार करना है या टाइम पास?’, मिकी अपनी टिन्नी से यह सवाल सीधे पूछता है, ताकि समय की बर्बादी न हो। दोनों एक दूसरे से बहुत जल्‍दी प्यार करने लगते हैं। दोनों बातूनी हैं और हर जरूरी बातों और महत्‍वपूर्ण चीजों को छोड़कर बाकी सारी बातें करते हैं। बोलना ज्यादा, सुनना कम। यहां दोनों के बीच लड़का-लड़की वाली लड़ाई नहीं है। मुद्दा यह है कि दोनों मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं। क्‍या मिकी और टिन्‍नी एक-दूसरे के लिए कुछ जरूरी, बड़े और मुश्‍क‍िल फैसले ले सकते हैं? फिल्‍म देखते हुए हम दर्शकों में भी एक ललक जगती है कि सब ठीक हो जाए… वैसे, ये मामला रिफ्रेश‍िंग जरूर है।

रणबीर कपूर ने जब भी पर्दे पर टूटे-फूटे इंसान का किरदार निभाया है, वह बेहद खूबसूरत लगे हैं। उनकी चुप्पी बहुत कुछ बोलती है। लेकिन यहां वह एक नए इलाके में एंट्री करते हैं, जहां कार्तिक आर्यन ने बीते कई साल में महारत हासिल की है। वह जबरदस्‍त रोमांस, बातूनी-बड़बोलापन और लगातार एक के बाद एक मोनालॉग। इस फिल्‍म में रणबीर ने शायद अब तक की किसी भी फिल्म से अध‍िक बात की है। उनकी पर्सनैलिटी का यह अंदाज देखना दिलचस्प है। वह श्रद्धा के साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री पर काम करने की जरूरत है। श्रद्धा इस बार पर्दे पर बेहिचक और उत्साही नजर आ रही हैं। भीड़ में डिंपल कपाड़िया और हसलीन कौर सबसे अलग दिखती हैं। बोनी कपूर के पास करने को बहुत कम है। फिल्‍म जितनी लंबी है, उस हिसाब से किरदारों को थोड़ा और उभारा जा सकता था।

क्‍यों देखें- ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में कॉमेडी है, रोमांस है और फिल्‍म का ‘दिल’ अपनी जगह पर है। त्‍योहार का मौसम, कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो नया और इंटरेस्‍ट‍िंग हो तो यह फिल्‍म देख सकते हैं।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *