सिनेमाघर खुले होने के बावजूद सीधे ओटीटी फिल्मों की रिलीज का सिलसिला जारी है। यूं तो ओटीटी पर हर जॉनर की फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हिट सस्पेंस थ्रिलर ही है। इसमें भी साउथ मूवीज की रीमेक थ्रिलर बनाने का ट्रेंड जोरों पर है। फिल्म ‘यू टर्न’ भी कन्नड़ सिनेमा में इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक है। इसे इतना पसंद किया गया कि इस पर सात भाषाओं में रीमेक बनीं। हालिया रिलीज ‘यू टर्न’ फिल्म इसकी सातवीं भाषा में रीमेक है।‘यू टर्न’ मूवी की कहानी
फिल्म की कहानी के मुताबिक, पत्रकार राधिका बख्शी (अलाया एफ) एक फ्लाइओवर, जिस पर लोगों के यू टर्न लेने के चलते हो रहे एक्सिडेंट्स पर एक स्टोरी कर रही है। इस काम में उसका साथी आदित्य अय्यर (आशिम गुलाटी) भी उसकी मदद कर रहा है। दरअसल, इस फ्लाईओवर पर लोग पर यू टर्न लेने के लिए सेंटर ब्लॉक्स को हटा देते थे, जिससे दूसरी साइड से आने वाले वाहनों के एक्सिडेंट के कई केस हो चुके थे। मामले में रोचक मोड़ तब आता है, जब पुलिस को एक केस की जांच के दौरान पता लगता है कि वहां यू टर्न लेने वाले सभी वाहन सवारों की अगले 24 घंटे में ही मौत हो गई। पुलिस वाले इस मामले में राधिका से भी पूछताछ करते हैं। हालांकि बाद में वह उनकी मदद करने लगती है। इस दौरान कुछ ऐसी घटनाएं भी होती है कि पुलिसवालों को लगता है कि इस मामले में खौफनाक साये का हाथ है। हालांकि शक की सुई बार बार घूमती रहती है। असली कातिल का पता लगाने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

‘यू टर्न’ मूवी का ट्रेलर:

सेकंड हाफ और क्लाईमेक्स है जबरदस्त
फिल्म के डायरेक्टर आरिफ खान ने कन्नड़ फिल्म की रीमेक में सस्पेंस का तड़का लगाने की पूरी कोशिश की है और वह इसमें कामयाब भी रहे हैं। लेकिन पहले हाफ में फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद साधारण लगती है। सेकंड हाफ और क्लाईमेक्स में जरूर फिल्म रोमांचक मोड़ लेती है। खासकर फिल्म का क्लाईमेक्स जोरदार है।

कहां रह गई कमी?
अगर डायरेक्टर इसकी कहानी पर और थोड़ी मेहनत करते तो इसे बेहतरीन फिल्म में तब्दील कर सकते थे। अपने करियर की चौथी फिल्म में अलाया एफ ने अच्छा काम किया है। वह कम समय में अपनी पहचान बनाने में सफल हुई हैं। वहीं, प्रियांशु पैन्यूली और मनु ऋषि चड्ढा भी अपने रोल में जमे हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी ठीकठाक काम किया है।

क्यों देखें मूवी: अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो इस वीकेंड पर घर बैठे यह फिल्म एन्जॉय कर सकते हैं।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *