‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में फैमिली वीक में जहां मनीषा रानी के पापा पहुंचे, तो वहीं ‘फुकरा इंसान’ अभिषेक मल्हान की मम्मी भी पहुंचीं। मम्मी को देख अभिषेक मल्हान बुरी तरह रो पड़े। उन्होंने भागकर मां को गले लगाया तो आंख से आंसू बहने लगे। मनीषा और एल्विश यादव ने अभिषेक की मम्मी के पैर छुए और उनसे गले मिले। यही नहीं, अभिषेक की मम्मी ने बेटे के साथ-साथ मनीषा और एल्विश को अपने हाथों से खाना खिलाया।

Bigg Boss OTT 2 में पहली गेस्ट अविनाश सचदेव की मम्मी पहुंची थीं। इसके बाद Manisha Rani के पापा ने एंट्री की। उन्होंने घरवालों के साथ काफी बातें कीं। उन्होंने Elvish Yadav और Abhishek Malhan के साथ डांस भी किया। बाद में मनीषा के पापा ने अभिषेक, एल्विश व मनीषा के ग्रुप की तारीफ भी की।

BB OTT 2 Weekend Ka Vaar Highlights: आशिका भाटिया हुईं घर से बेघर, मनीषा से बोले सलमान- पर काट दिए जाएंगे

मां से लिपटकर रोए अभिषेक मल्हान

मनीषा के पापा से मिलकर एल्विश और अभिषेक बहुत खुश हुए। लेकिन जब डिंपल मल्हान यानी अभिषेक की मम्मी ने घर में कदम रखे तो ‘फुकरा इंसान’ मां से लिपटकर रो पड़ा।

abhishek malhan mother

BB OTT 2 July 31 Highlights: बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 4 सदस्य, नॉमिनेशन ने बढ़ाया घर का पारा

मां ने हाथ से खिलाया खाना

करीब डेढ़ महीने बाद मम्मी का चेहरा देख अभिषेक का चेहरा खिल उठा था और जो खुशी थी, वह आंखों से बह निकली। जिस तरह से अभिषेक की मम्मी ने उन्हें, एल्विश और मनीषा को अपने हाथों से खाना खिलाया, उसकी फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘मां तो मां है।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘यह बहुत ही इमोशनल पल है।’
Bigg Boss OTT: &amp#39;बिग बॉस&amp#39; के घर में आए मनीषा रानी के पापा, बेबिका बोलीं- अंकल आपकी दूसरी शादी होगी

abhishek malhan

Manisha Rani Bigg Boss OTT: मनीषा रानी के सपोर्ट में उतरीं दोस्‍त सना सुल्तान खान, बोलीं- वह एकदम रियल है

फिनाले में दो हफ्ते, ये कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के फिनाले में सिर्फ दो ही हफ्ते बचे हैं। अभी जो कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उनमें मनीषा रानी, जिया शंकर, जह हदीद और अविनाश सचदेव का नाम है। जबकि अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट फिनाले वीक में पहुंच चुकी हैं।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *