बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों में एक्टिव हैं, लेकिन जब भी फ्री होते हैं, तो सारा वक्त अपने फार्महाउस पर गुजारना पसंद करते हैं। यूं कह लीजिए कि धर्मेंद्र अब फार्महाउस पर ही रहते हैं। वह वहां खेती करते हैं और स्वीमिंग व वर्कआउट भी करते हैं। इसके साथ ही वह फैन्स के साथ अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं। एक बार धर्मेंद्र ने अपने पंजाब के घर का वीडियो शेयर किया था। धर्मेंद्र ने उसमें अपने घर का नजारा दिखाते हुए बताया था कि तब हर दिन कैसे बीतता था और घर में कौन सी चीज कहां होती थी।

Dharmendra का जन्म लुधियाना के पास स्थित साहनेवाल गांव में हुआ था। उनका बचपन वहीं बीता और स्कूली पढ़ाई भी वहीं से की। धर्मेंद्र ने अपने गांव वाले घर की झलक तब दिखाई थी, जब एक बार वह एक्टर विनय पाठक के शो ‘हर घर कुछ कहता है’ में गए थे। उस शो में धर्मेंद्र बचपन की पुरानी यादों में खो गए और भावुक भी हो गए थे।

धर्मेंद्र का घर, फोटो: ETimes

Dharmendra: शादीशुदा धर्मेंद्र की इस हरकत पर बौखलाईं तनुजा ने मारा था जोरदार थप्पड़, एक्टर को कहा था ‘बेशरम’

धर्मेंद्र का साहनेवाल वाला घर और मां-पापा की यादें

धर्मेंद्र जब अपने गांव पहुंचे थे तो भीड़ उनकी राह ताक रही थी और एक्टर को देखते ही घेर लिया। इसके बाद जैसे ही धर्मेंद्र ने अपने घर में कदम रखे तो पुरानी यादों में खो गए। तब धर्मेंद्र ने बताया था कि घर का कौन सा कोना किस चीज के लिए इस्तेमाल किया जाता था। कौन सा सिटिंग या लिविंग रूम था और कहां किचन थी।

Dharmendra: 87 साल के धर्मेंद्र ने स्वीमिंग पूल में की गजब की एक्वा एक्सर्साइज, फैन्स बोले- सच में ‘ही-मैन’ हो

जब रोटी बनने पर आवाज लगाती थी मां

dharmendra rare pic

धर्मेंद्र ने घर देखकर कहा था कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे मां अभी अंदर से आवाज लगाएगी कि रोटी तैयार हो गई है, चल आजा। पापा आएंगे और बोलेंगे कि तू अभी तक स्कूल नहीं गया। धर्मेंद्र के पिता का नाम किशन सिंह और मां का नाम सतवंत कौर था। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद धर्मेंद्र ने एक टैलेंट कॉन्टेस्ट के लिए अपनी फोटो भेजी थी और उसमें सिलेक्ट होने के बाद वह एक्टर बनने मुंबई आ गए थे।

dharmendra father school

इस स्कूल में पढ़ाते थे धर्मेंद्र के पापा, फोटो: ETimes

Dharmendra ने फार्महाउस से शेयर किया दारू पार्टी का मजेदार वीडियो, दोस्तों ने खोल दी एक्टर की पोल!

टूटी कुर्सी का किस्सा और पापा का रिेएक्शन

dharmendra village

फोटो: Twitter@aapkadharam

वीडियो में धर्मेंद्र ने विनय पाठक को अपने भाई-बहन और पूरे परिवार की तस्वीरें दिखाई थीं, जो लिविंग रूम में एक दीवार पर टंगी हुई थीं। वहीं पर धर्मेंद्र बैठ गए और पुरानी यादों में खो गए। धर्मेंद्र ने एक किस्सा बताया कि एक बार उन्होंने और भाई ने कुर्सी तोड़ दी थी। दोनों यह सोचकर डर गए थे कि पापा को पता चला तो वह बुरी तरह पीटेंगे। तब धर्मेंद्र और उनके भाई ने उस टूटी कुर्सी को बड़े करीने से जोड़ा और ड्रॉइंग रूम में रख दिया। धर्मेंद्र की एक आंटी थीं, जो थोड़ी भारी-भरकम थीं। एक बार जब वह घर आईं तो कुर्सी पर बैठ गईं। जब धर्मेंद्र के पापा को टूटी कुर्सी के बारे में पता चला, तो एक्टर ने सारा इल्जाम आंटी पर लगा दिया।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *