‘दिल चाहता है’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘सिंघम’ जैसी तमाम हिंदी फिल्में कर चुकीं सोनाली कुलकर्णी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें वो आज के दौर की लड़कियों के बारे में ऐसी बातें कह रही हैं, जिससे हर कोई गुस्से से लाल हो रखा है। उन पर निशाना साध रहा है। सोनाली ने इंटरव्यू में मॉर्डन लड़कियों के लिए कह रही हैं कि वो बिना कुछ किए पैसे वाले लड़के के साथ सेटल होना चाहती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का भी रिएक्शन आया है।

वायरल वीडियो में सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) कह रही हैं- बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं। उनको ऐसा बॉयफ्रेंड चाहिए या ऐसा पति चाहिए, जिसके पास अच्छी नौकरी हो। जिसके पास घर हो। जिसको ये पता हो कि उसे इन्क्रिमेंट्स मिलने वाले हों। लेकिन उस लड़की में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो कह पाएं कि मैं क्या करूंगी, जब तुम मुझसे शादी करोगे। मैं सभी से अपील करना चाहती हूं कि आप सभी के घर में ऐसी लड़कियां, ऐसी स्त्री निर्माण कीजिए जो सक्षम हैं, जो अपने आप के लिए कमा पाएं। जो ये कह पाएं कि हमें घर में नया फ्रिज लेना है तो आधे पैसे तुम दो और आधे पैसे मैं दूंगी। मैं झगड़े नहीं कह रही हूं। झगड़ा करने की बात नहीं कह रही हूं। लेकिन उसमें इतनी काबिलियत हो… क्योंकि मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता।

Urfi Javed: उर्फी ने पहनी ऐसी ड्रेस की केक खाना हुआ मुश्किल

सोनाली कुलकर्णी को भाइयों के लिए आता है रोना

सोनाली ने आगे कहा- मेरी एक दूर की दोस्त हैं। उनके बारे में ज्यादा नहीं बताऊंगी, वो लड़का ढूंढ रही थीं शादी के लिए, उसने मुझसे कहा कि 50 हजार के नीचे तो नौकरी चाहिए ही नहीं। और अच्छा होगा कि वो अलग रहता होगा। किसको चाहिए सास-ससुर की झंझट और उसके पास चार पहिया तो होनी ही चाहिए। मैंने कहा तुम कोई मॉल में आई हो! तुम्हें एक इंसान चाहिए कि कोई ऑफर्स चाहिए! ये बहुत ही शर्मनाक है। और मुझे ऐसा लगता है कि 18 साल के जब हो जाते हैं लड़के तो उन पर प्रेशर रहता है कि पढ़ाई खत्म होने को है। अब बस खत्म हो गया मस्ती-मजाक। अब कमा लो। फैमिली को सपोर्ट करो। और मुझे अपने भाइयों के लिए रोना आता है। अपने पति के लिए।

सोनाली कुलकर्णी ने लड़कियों को दी सलाह

सोनाली ने आगे कहा- मेरे पति का तो कैम्पस इंटरव्यू में सेलेक्शन हुआ था वो भी तब जब वह 20 के थे। उन्होंने कमाना शुरू कर दिया था। ऐसा क्यों…? जबकि लड़कियां 25 साल, 27 साल की हो जाती हैं, तब तक सोचती रहती हैं और बॉयफ्रेंड पर प्रेशर डालती रहती हैं कि सॉरी इंडिया में नहीं चाहिए हनीमून। हनीमून होगा तो विदेश में होगा। और अब तो पूछो ही मत। डेस्टिनेशन वेडिंग है। प्री वेडिंग शूट्स हैं। रील्स हैं। उसका सारा खर्चा बॉयफ्रेंड या होने वाला पति ही उठाएगा। क्यों? अगर आपको ये ऐशो आराम की जिंदगी चाहिए तो आप क्या कमाओगी? आप खुद भी पढ़ो। आप नौकरी ढूंढो। आप जाओ 4 ऑफिस में। पूछो कि क्या मुझए काम निल सकता है? ये नहीं होता है। फिर लड़कियां बोलती हैं कि तुमने मेरी तरफ ऐसे क्यों देखा? ये थोड़े न हक होता है। आपको तारीफ भी नहीं चाहिए। आपको किसी ने अच्छा बोला तो आप एचआर को रिपोर्ट करोगे कि पता है उन्होंने कहा कि ऐसे कपड़े क्यों पहने। अरे बात तो सुन लो। इतनी क्यों एज पर रहती हो।

सोनाली कुलकर्णी ने दिया खुद का उदाहरण

सोनाली ने आगे कहा- मैं पर्सेंटेज की बात नहीं कर रही हूं। सारी महिलाएं ऐसी नहीं होती हैं लेकिन इस तरह का अग्रेशन और डिमांडिग नेचर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हम क्यों नहीं स्थिति को देखते हुए चीजें और बराबरी चाहते हैं। आप भी परिवार का जिम्मा उठा सकते हैं। बिल भरना सिर्फ आपके पति का काम नहीं है। आप बोलो ना कभी कि अगले 6 महीने तुम्हें छुट्टी है। देखो क्या स्माइल मिलती है। मुझे ये कहने में गर्व महसूस होता है कि मैं अपनी लाइफ के सभी मर्दों की केयर करती हूं। कोई भी हो। क्योंकि जो भरोसा हम आपस में बांटते हैं, उससे मुझे लगता है कि.. मैं खाना बनाकर अपनी भावनाओं को एक्सप्रेस करती हूं।

सोनाली कुलकर्णी ने किया आरक्षण का जिक्र

सोनाली आगे कहती हैं- मुझे लगता है कि वो मेरी तरफ से सबसे बड़ा प्यार होता है लेकिन खाना बनाने से आगे और भी चीजें होती हैं। जो आप अपनी फैमिली को, अपने पार्टनर को ऑफर कर सकती हैं। तो मुझे लगता है कि आज जरूरत है उन सारी महिलाओं की जो ये कह पाएं कि पर्सेंटेज हमें आरक्षण में इतना मिला है वो अलग बात है। वो सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार अपनी जिम्मेदारी अपने तरफ से निभा रही है। लेकिन कुछ जिम्मेदारियां हमारी भी होती हैं। और हमें उन्हें समझने की जरूरत है और उठाने की भी।

सोशल मीडिया पर होने लगी तारीफ

अब इसके बाद सोशल मीडिया दो गुटों में बट गया। जहां कुछ ने सोनाली की इन बातों की तारीफ की। वहीं कुछ इन पर भड़क भी पड़ी। इतना ही नहीं, अपने बेबाक बोल के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने भी सोनाली कुलकर्णी पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्विटर पर उनके वीडियो को रीट्वीट कर जो कुछ लिखा है, उसके बाद जनता भी अपने रिएक्शन्स दे रही है।

उर्फी जावेद ने दिया सोनाली कुलकर्णी को जवाब

उर्फी ने लिखा- जो भी आपने कहा, वो कितना असंवेदनशील है। आप मॉर्डन महिलाओं को आलसी कह रही हैं, जो घर के साथ-साथ अपने काम को भी सम्भाल रही हैं। पति अच्छा कमाए, ऐसा चाहने में क्या बुराई है? पुरुषों ने सदियों से महिलाओं को केवल चाइल्ड वेंडिंग मशीन के रूप में देखा और हां शादी का मुख्य कारण तो दहेज ही है। महिलाएं पूछने या मांगने से डरना मत। हां इस मामले में आप सही हैं कि महिलाओं को काम करना चाहिए लेकिन यह एक विशेषाधिकार है जो हर किसी महिला को नहीं मिलता है। ये देखने के हकदार आप भी हैं शायद।

उर्फी के ट्वीट पर आया लोगों का रिएक्शन

इस पोस्ट के बाद लोगों ने उर्फी की बातों पर सहमति जताई। एक ने लिखा- आप सही हैं। मैं सहमत हूं क्योंकि ये महिला जो कुछ भी कह रही है, मैं उससे रिलेट नहीं कर पा रही हूं। मुझे नहीं पता कि मेरी कोई दोस्त ऐसी है, जो काम नहीं कर रही हो। एक यूजर ने लिखा- बहुच अच्छा कहा। बहुत कम ही सेलेब ऐसा कहने की हिम्मत रखते हैं। वहीं, कुछ ने उर्फी के तर्क को गलत ठहराया। एक ने सोनाली के पक्ष में लिखा- बहन बेकार में प्वॉइंट को साबित न करो। असंवेदनशील कैसे है? वो उन महिलाओं के बारे में बात नहीं कर रही है, जो घर और काम दोनों सम्भाल रही हैं। वो उनके बारे में बात कर रही हैं, जो बिना कुछ किए अपनी सभी इच्छाओं को पति से पूरा करवाना चाहती हैं।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *