आलिया भट्ट नवंबर 2022 में बेटी राहा की मां बनी थीं। बेटी के जन्म के बाद से ही आलिया अपनी लाडली की देखरेख में बिजी हो गई थीं। लेकिन एक मार्च को उन्हें अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के आखिरी शेड्यूल के लिए कश्मीर जाना पड़ा। आलिया जहां कश्मीर में शूटिंग कर रही हैं, वहीं रणबीर कपूर को 6 मार्च की शाम एयरपोर्ट पर बेटी राहा को गोद में थामे देखा गया। रणबीर ने राहा को अपने सीने से चिपकाया हुआ था और उसके चेहरे को छुपाते हुए वह अपनी कार में जाकर बैठ गए।

Ranbir Kapoor अब तक अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में बिजी थे। 8 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए रणबीर ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। रणबीर को जैसे ही बिजी शेड्यूल से वक्त मिला, वह तुरंत ही राहा से मिलने पहुंच गए। रणबीर ने बड़े प्यार से अपनी लाडली को सीने से चिपकाया हुआ था। नए-नए पापा बने रणबीर कपूर के इस अंदाज को देख फैन्स भी दिल हार बैठे।


Ranbir Kapoor: किसकी तरह दिखती है बेटी राहा? कपिल के सवाल पर रणबीर कपूर ने दिया ऐसा जवाब, छूटी सबकी हंसी

फैन्स ने राहा पर उड़ेला प्यार

रणबीर कपूर की बेटी राहा के साथ कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक पपाराजी ने भी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर फैन्स खूब प्यार उड़ेल रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘बेटी राहा से मिलकर पापा बहुत खुश हैं।’ एक और फैन ने कमेंट किया, ‘रणबीर की बाहों में बेबी राहा..कितना प्यारा पल है।’ एक और फैन ने लिखा, ‘ओएमजी बेबी राहा।’

ranbir raha commnts

Alia Bhatt-Raha: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग शुरू, आलिया भट्ट 4 महीने की बेटी को लेकर जाएंगी कश्मीर

राहा को लेकर रणबीर को यह डर

रणबीर कपूर जब हाल ही ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे तो उन्होंने अपनी लाडली राहा को लेकर एक डर के बारे में खुलासा किया था। रणबीर ने कहा था कि जबसे राहा पैदा हुई है, उसने उन्हें हमेशा दाढ़ी में ही देखा है। ऐसे में रणबीर को यह डर है कि जब वह शेव करवा लेंगे तो राहा उन्हें पहचान पाएगी या नहीं? रणबीर कपूर ने कहा था कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं होती है कि दाढ़ी राहा को चुभेगी या नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा फिक्र इस बात की है कि वह उन्हें क्लीन शेव लुक में पहचानेगी कैसे। रणबीर ने कहा था कि अगर राहा उन्हें नहीं पहचान पाई तो उनका दिल बुरी तरह टूट जाएगा।

किस पर गई है राहा? आलिया या रणबीर?

वहीं जब कपिल शर्मा ने यह पूछा था कि राहा, रणबीर और आलिया भट्ट में से किस पर गई है तो एक्टर ने जवाब दिया था कि वो दोनों ही कन्फ्यूज हैं। कभी राहा, रणबीर पर लगती है तो कभी आलिया पर। फिर रणबीर ने कहा था कि अच्छी बात यह है कि राहा उन दोनों पर ही गई है।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *