हाल ही में घर के अंदर एक टास्क हुआ जिसमें पूजा भट्ट बतौर फिल्ममेकर घर के अन्य सदस्यों को अपनी फिल्म के लिए कास्ट करती दिखीं। इसमें पूता ने मनीषा रानी को विलन के रोल के लिए चुना और ये बात लोगों को पसंद नहीं आई। खैर, इसकी सजा ‘बिग बॉस’ ने तो दे दिया है पूजा भट्ट और घर के सभी सदस्यों को, लेकिन घरव के बाहर के लोग क्या कह रहे हैं सुनिए।
मनीषा हर दिन ट्विटर पर ट्रेंड हो रही हैं
अब लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा है- मनीषा रानी, बाहर आकर देखना आप हीरोइन हो। एक और ने कहा- हीरोइन मनीषा रानी है। एक और ने कहा- तुमने हीरोइन में जिया को कास्ट करके उसका करियर ही खत्म कर दिया। लोगों ने कहा है- वो पूरी तरह से मनीषा को टारगेट कर रही हैं। कुछ ने पूजा को सबसे खराब डायरेक्टर बताया है। कुछ ने कहा- असली इंसान पूजा भट्ट। लोगों ने ये भी कहा है- मनीषा को टारगेट करना बंद करो। लोग कह रहे हैं- मनीषा हर दिन ट्विटर पर ट्रेंड हो रही हैं।
‘मनीषा कितनी प्यारी है, हार्ट किडनी लिवर सब ले लो’
सोशल मीडिया पर लगातार लोग मनीषा के वीडियो क्लिप शेयर कर रहे हैं। उन हर क्लिप्स पर लोग मनीषा रानी के लिए खूब प्यार की बरसात कर रहे हैं। एक वीडियो में मनीषा एल्विश को रेड टॉवल में देखकर उनपर लगातार कॉमेंट कर रही हैं। मजाक-मस्ती में चल रही ये बातें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। लोगों ने कहा- वोट फॉर मनीषा। एक ने कहा- यार ये मनीषा, कितनी प्यारी है हार्ट किडनी लिवर सब ले लो। लोगों ने कहा है- मनीषा बहुत फनी है यार।
‘बिहार की लड़की ने धो डाला, पूजा आंटी को’
एक ने कहा है- बिहार की लड़की ने धो डाला, पूजा आंटी और मेकर्स को, औकात दिखा दी उसने, पूरे हिंदुस्तान को पता चल गया है कि असली हीरोइन मनीषा ही हैं। एक ने कहा- मनीषा से जलती हैं पूजा भट्ट। एक और ने कहा- असली हिरोइन मनीषा। एक ने कहा, ‘मेकर्स कुछ ज्यादा ही मनीषा को टारगेट कर रहे हैं, हर एक पॉइंट पर नेगेटिव दिखाना अब बंद कीजिए। मनीषा जैसी है वो बहुत अच्छा एंटरटेन कर रही हैं हम ऑडियंस को। हमलोग मनीषा से खुश है बहुत।’