इन दिनों सिनेमाघरों मे इंडियन दर्शकों के तीन हॉलीवुड फिल्में मिल रही हैं, जिनमें से एक ‘बार्बी’ भी है। ग्रेटा गेरविग निर्देशित इस फिल्म की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया भर में इस फिल्म ने 5 दिनों में करीब 3500 करोड़ की कमाई कर डाली है। हालांकि, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम परफॉर्म कर रही है मार्गोट रॉबी,रयान गोस्लिंग स्टारर फिल्म ‘बार्बी’ और आलम ये है कि इस फिल्म को आम फैन्स तो क्या फिल्मी सितारे भी देखने से कतरा रहे हैं। टीवी एक्टर जय भानुशाली ने फिल्म को लेकर जो रिव्यू दिया है, उसपर सभी फैन्स को ध्यान देने की जरूरत है।

जय भनुशाली ने बताया है कि फिल्म ‘बार्बी’ उन्हें कैसी लगी। जय भानुशाली ने भी वही गलती की जो हाल ही में जूही परमार ने किया था। जूही ने भी पोस्ट शेयर कर लोगों से कहा था कि बाकी पैरेंट्स उनकी तरह गलती न करें। उन्होंने बताया था कि ‘बार्बी’ बच्चों के देखने लायक ही नहीं। उन्होंने कहा था कि वह बेटी को फिल्म दिखाने गई थीं लेकिन 10-15 मिनट बाद ही सिनेमा हॉल से बाहर निकल आईं, क्योंकि फिल्म के सीन झेलने लायक नहीं थे। अब वही बात जय भानुशाली ने भी कही है।

जय भानुशाली ने कहा- यकीन कीजिए दोस्तो, ये बावासीर है

जय भानुशाली ने अपने वीडियो में कहा है, ‘जनहित में जारी एक सूचना देना चाहता हूं और सूचना ये है कि आपलोगों ने अभी तक इंटरनेट पर कुछ न कुछ वीडियोज़ देख ही लिए होंगे, जहां पर थिएटर में सब पिंक पहनकर जा रहे हैं, बार्बी फिल्म देखने के लिए। उनमें से मैं भी एक था। ये सब देखकर मैंने सोचा कि क्यों न मैं ये संडे अपनी बेटी को लेकर बार्बी फिल्म देखने जाऊं लेकिन यकीन कीजिए दोस्तो, ये ब*सीर है। बचा रहा हूं आपको। आपके पैसे बचा रहा हूं, आपका मानसिक संतुलन बचा रहा हूं क्योंकि इससे बुरी फिल्म मैंने आज तक नहीं देखी।’

‘ये जितना भी हौवा आप देख रहे हैं, कोई बोलने के लायक भी नहीं है’

उन्होंने आगे कहा, ‘ये बहुत बहुत बहुत ही खराब फिल्म है। भरोसा कीजिए, ये जितना भी हौवा आप देख रहे हैं, कोई बोलने के लायक भी नहीं है, दो दिन हो गए देखकर और मैं इसी उधेड़बुन में था कि क्या फिल्म बना लिया है और प्रमोट ऐसा कर रहे थे कि मुझे लगा यार ये बच्चों के लिए होगा। लेकिन ये न बच्चों के लिए है न बड़ों के लिए है।’

जूही परमार बोलीं- 10 साल की बेटी को &amp#39;बार्बी&amp#39; दिखाने गई, 10 मिनट बाद निकल गई, लगा मैंने उसे ये क्या दिखा दिया

‘आधे घंटे बाद मेरी बेटी बोली कि मैं सो रही हूं’

जय ने ये भी कहा, ‘अब चूंकि मैंने पैसे दे दिए थे तो लगा कि इस फिल्म को मैं झेल जाऊं। फिल्म शुरू होने के आधे घंटे बाद मेरी बेटी बोली कि मैं सो रही हूं, वो बोली कि या तो मुझे घर लेकर चलो, मैं बहुत बोर हो गई हूं। मैंने कहा बेटा देखो अच्छी फिल्म है और तब जो मेरी बेटी ने लुक दिया, मैं बता रहा हूं उसने पहले ऐसा लुक कभी नहीं दिया था।’

लोगों ने कहा- शुक्रिया, इस वीडियो को पोस्ट करने के लिए

लोगों ने जय को शुक्रिया भी लिखा है ये वीडियो पोस्ट करने के लिए। हालांकि, कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि जब फिल्म PG 13 है तो लोग बच्चों को लेकर क्यों जा रहे हैं। एक ने कहा- ये फिल्म फेमिनिजम पर है, एक मर्द होने के नाते आपको यकीनन ये समझ नहीं आएगी और आपकी बच्ची इस फिल्म के लिए काफी छोटी है जय भानुशाली। एक ने कहा- ये साबित करता है कि जूही परमार ने जो कहा था वो सच है।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *