Curated by अर्चना सिंह | Navbharat Instances | Up to date: 16 Could 2023, 9:10 am
विक्की कौशल आज 16 मई को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। विक्की बॉलीवुड के टैलेंटेड और हैंडसम एक्टर में से एक हैं। मजेदार ये है कि विक्की कौशल भी उन सितारों की लिस्ट में हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग के बाद फिल्मों में कदम रखा। आइए, यहां दिखा रहे हैं विक्की के बचपन की कुछ क्यूट तस्वीरें।