मनोज बाजपेयी और केआरके के बीच चल रहे विवाद के बीच इंदौर की जिला अदालत ने गिरफ्तारी वॉरेंट जारी किया है। ये मामला मानहानि का है जहां कमाल राशिद खान पर एक्टर को चरसी और गंजेड़ी कहने का आरोप लगा था। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला और क्या है नया अपडेट।