इन दिनों देशभर में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की जोरशोर से चर्चा हो रही है। इसको लेकर दो वर्ग बंटे हुए हैं। एक वर्ग इसका विरोध करते हुए इसे बैन करने की मांग कर रहा है तो दूसरा धड़ा इसके सपोर्ट में है। मूवी में जो दावा किया गया, उस कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को खुले चौक पर फांसी देने की धमकी दी थी, जिसके बाद अब उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हो गई है। वहीं, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। ये सब राजनीति है और इसका रिएलिटी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने एक और खुलासा किया कि बॉलीवुड फिल्म का ‘साइलेंट’ सपोर्ट कर रहा है।

The Kerala Story जहां विवादों में है, वहीं बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। ये 5 मई 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और मंगलवार, 9 मई तक कुल 54.25 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म के पहले ट्रेलर में दावा किया गया था कि केरल में करीब 32 हजार महिलाएं लापता हो गईं और उन्हें बरगला कर आतंकवादी बना दिया गया। जब इस दावे को लेकर बवाल मचने लगा तो मेकर्स ने दूसरे ट्रेलर में 32 हजार की बजाए सिर्फ 3 महिलाओं का जिक्र किया। इसी दावे को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है।

Opinion: मैंने थिएटर में The Kerala Story देखी, उन दो घंटों में माहौल देख सच में ‘डर’ लगने लगा!
The Kerala Story पर पश्चिम बंगाल में लगा बैन तो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विपुल शाह, ममता बनर्जी को दी चुनौती

एनसीपी नेता के खिलाफ केस कर्ज !

FIR in opposition to Jitendra Awhad: एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड तो इस कदर बौखला गए थे कि उन्होंने डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह को चौक पर फांसी देने की धमकी दे डाली थी। अब उनके खिलाफ एक व्यक्ति ने ठाणे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। इन सबके बीच The Kerala Story को यूपी और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जबकि तमिलनाडु और वेस्ट बंगाल में इस पर बैन लगा दिया गया है।

सुदीप्तो सेन का आया रिएक्शन

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड की फांसी देने की धमकी को लेकर Sudipto Sen ने ‘आज तक’ से कहा कि जिन राजनेताओं ने फिल्म नहीं देखी है, वो ही ऐसी बातें कर रहे हैं। जिन्होंने मूवी देख ली है, वो अब सपोर्ट कर रहे हैं। ये सब राजनीति है, इसका रिएलिटी से कोई वास्ता नहीं है। सुदीप्तो ने उन नेताओं से फिल्म देखने की भी गुजारिश की है और दावा किया है कि इसे देखने के बाद फिल्म को लेकर उनकी राय बदल जाएगी।

‘द केरल स्टोरी’ पर मचे घमासान के बीच, सीएम योगी ने फिल्म को किया टैक्स फ्री

बॉलीवुड कर रहा है ‘साइलेंट’ सपोर्ट

सुदीप्तो सेन ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि बॉलीवुड फिल्म का ‘साइलेंट’ सपोर्ट कर रहा है। उन्हें बी-टाउन की कई हस्तियों ने फोन करके बधाई दी है। सिर्फ यही नहीं, सुदीप्तो ने ही खुद उन्हें पब्लिक में आकर फिल्म की तारीफ करने से मना किया है, क्योंकि बॉलीवुड इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है और वो नहीं चाहते हैं कि किसी भी तरह की दिक्कत आए।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *