ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ ने ट्रोलर्स से नाराजगी जाहिर की और अपने व्लॉग में खूब खरी खरी सुनाई। दीपिका कक्कड़ ने उन यूजर्स को सुनाया जिन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल खड़े किए। दीपिका ने बताया कि कुछ यूजर्स उनपर आरोप लगा रहे हैं कि कैसे कुछ लोग उनके प्रेग्नेंट होने पर नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं। वह आरोप लगा रहे हैं कि वह फेक बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। Dipika Kakar ने कहा कि वह और शोहर शोएब इब्राहिम ऐसे कमेंट्स को पढ़कर काफी गुस्सा हैं।

दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब व्लॉग दीपिका की दुनिया के जरिए नेगेटिव कमेंट्स करने वालों को कस के सुनाया। दीपिका ने बताया कि हाल में ही उनकी पांचवी शादी की सालगिरह थी तो लोगों ने उनके पार्टनर को लेकर खूब गंदे घटिया कमेंट किए। लोगों ने कहा कि शोएब ने एनिवर्सरी नहीं मनाई। तो उन्होंने ये कहा कि ये कहा से आता है कि मर्द ही सबकुछ सेलिब्रेट करे। बहुत सारे लोग उनके पति पत्नी के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं।

मेरे अतीत पर भी सवाल उठाए

दीपिका कक्कड़ ने बताया कि शोएब एक एक्टर हैं। टीवी एक्टर होना बहुत मुश्किल होता है। आधे घंटे के सीरियल के पीछे बहुत सारे लोगों की मेहनत लगती है। तो जो नेगेटिव कमेंट करते हैं वो सच्चाई जाने बगैर ही बिना सिर पैर की बातें करते हैं। इतना ही नहीं दीपिका ने कहा कि मेरे पास्ट को बीच में लाया जा रहा है। आप मेरे अतीत के बारे में जानते ही क्या हैं। मैं किन दर्द से गुजरी हूं।

मेरा गुरूर हैं मेरे पति शोएब

वह कहती हैं, मेरी लाइफ की गुरूर ही शोएब है। मैं तो पति की तारीफ करूंगी। मैं ओबसेस हूं अपने पति की। मेरे शोएब भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं। आप लोग किसी को कॉर्नर करना चाहते हो तो आपको एक मिनट नहीं लगता। अब आप ये भी कहेंगे कि आ गई एक्टिंग करने। हां भाई हम तो सब करते हैं।

Unique: साजिद खान संग अफेयर पर सौंदर्या शर्मा का आया तगड़ा जवाब, कहा- सुर्खियों में लाने के लिए शुक्रियासिंगर अरमान मलिक पर भड़कीं यूट्यूबर Armaan Malik की दोनों प्रेग्नेंट बीवियां, एक जैसे नाम को लेकर मचा कोहराम

दीपिका ने पढ़कर सुनाए भद्दे कमेंट्स

दीपिका ने कुछ कमेंट्स पढ़कर भी सुनाए आखिर किन बातों से वह बहुत आहात हुई हैं। एकदम से तबीयत खराब हो जाती है। फिर ठीक हो जाती है। फिर शॉपिंग करने लगते हैं। तबीयत है या गिरगिट। इस पर कहा कि आप लोगों के साथ नहीं होता क्या ऐसा। पागल कर देने वाले ट्रोलर्स के बीच मेरे कुछ अच्छे फैंस भी है जो सपोर्ट कर रहे हैं।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *