आज भी घर की शुरुआत बाकी दिनों की तरह हुई। मनीषा रानी ने किचन की कमाल संभाल ली वहीं घर के कोने में पूजा भट्ट बेबिका को सपोर्ट करती दिखीं। वहीं पूजा एल्विश के पास बैठी हैं और कहती हैं कि उन्हें कुछ उड़ते-उड़ते सुनने में आया है कि वो कुछ ऐसा कह रहे थे बाहर निकल कर देख लूंगा। पूजा ने कहा- ऐसी बातें कैमरे के सामने नहीं करते क्योंकि यहां कैमरे देख रहे हैं। अब एल्विश यही बात अभिषेक के पास कहते हैं तो अभिषेक बताते हैं कि वो सिचुएशनल कॉन्टेक्स्ट पर था। अब पूजा वापस अविनाश को एल्विश की कही बातें सुनाती हैं तो वह भड़कते दिख रहे हैं।
पूजा भट्ट को मिला, फिल्म की कास्टिंग का काम
‘बिग बॉस’ अब अनाउंस करते हैं और कहते हैं कि पूजा भट्ट बतौर फिल्ममेकर घरवालों को कास्ट करेंगी। अविनाश इस टास्क को पढ़ते हुए बताते हैं कि पूजा भट्ट कास्ट करेंगीऔर बताएंगी कि उन्हें किस रोल के लिए कौन सही लग रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि पूजा भट्ट ती कास्टिंग को ऑडियंस भी जज कर रहे हैं इसलिए इसका असर राशन पर भी पड़ सकता है। अब पूजा को विलन के रोल के लिए कास्ट करना है, जो उनके मुताबिक इस शो और घर का विलन लगता है। सबसे पहले पूजा भट्ट विलन के लिए कास्ट करना चाहती हैं और सबसे पहले मनीषा को बुलाती हैं। वह कहती हैं- वो इंटरेस्टिंग विलन बन सकती हैं। मनीषा पूछती हैं- आपको किस एंगल से लगा कि मैं विलन हूं।
पूजा भट्ट ने लगाया मनीषा पर अभिषेक को बदलने का इल्जाम
पूजा मनीषा को बताती हैं कि आखिर वो क्यों विलन के लिए परफेक्ट हैं और मनीषा उनकी सारी बातें काटती हैं। पूजा कहती हैं- आपको नहीं लगता कि आपका तड़का आ जाता है तो अभिषेक बदल जाते हैं? जिया के साथ वो अलग अभिषेक हैं। मनीषा कहती हैं- यहां लोगों को लगता है कि हम इन्फ्लूएंस करते हैं , जो लोग ऐसा सोचते हैं वो गलत है। पूजा कहती हैं- मनीषा रानी कभी गलत हो ही नहीं सकतीं। मनीषा बाहर आकर अभिषेक को बताती हैं कि मैं तुम्हें चला रही हूं, मैं एल्विश को चला रही हूं मतलब मैं क्वीन हूं, मैं हीरोइन हूं।
एल्विश और बेबिका ने विलन के रोल के लिए दिया ऑडिशन
इसके बाद पूजा एल्विश को विलन के रोल के लिए बुलाया और उन्होंने अपना ऑडिशन दिया। पूजा कहती हैं- मैंने विलन के रोल के लिए इसलिए नहीं बुलाया कि आपका दिल काला है बल्कि आप स्मार्ट हैं इसलिए बुलाया। इसी के साथ बेबिका ने भी विलन के रोल के लिए ऑडिशन दिया। पूजा ने अनाउंस किया और बताया कि विलन के रोल के लिए उन्होंने पूजा को चुना है।
जद हदीद ने दिया हीरो के दोस्त का ऑडिशन, पूजा हुईं खुश
आशिका को पूजा ने हीरो की फ्रेंड के लिए चुना था लेकिन इस रोल के लिए उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद जद हदीद को पूजा बुलाती हैं। जद हदीद इस रोल के लिए ऑडिशन भी देते हैं। पूजा उनके ऑडिशन पर ताली बजाती हैं और उनकी तारीफ भी करती हैं। उधर एल्विश कहते हैं- ये कैसा फिल्म है जिसमें बस विलन ही विलन हैं, हीरो नहीं। पूजा ने कहा कि हीरो के दोस्त के रोल के लिए उन्होंने जद को चुना है।
पासिंग शॉर्ट्स नो डायलॉग्स के रोल के लिए मनीषा को बुलाया
अब पासिंग शॉर्ट्स नो डायलॉग्स वाले रोल के लिए पूजा ने मनीषा को बुलाया। मनीषा पूजा से कहती हैं- ये पासिंग कैरक्टर भी मुझपर बिल्कुल फिट नहीं होता, मैं खुद चलती-फिरती डायलॉग हूं। एक लड़की जो ग्रुप चला रही हो उसको पासिंग शॉर्ट्स दे रही हैं आप? मनीषा कहती हैं कि मैं हीरोइन हूं पूजा दी। वो पूछती हैं कि आपके हिसाब से कौन हैं हीरोइन? इसपर पूजा भट्ट कहती हैं- यंग में जिया और मैच्योर में मैं हूं हीरोइन। मनीषा पूजा को समझाना चाहती हैं कि वो जो रोल उन्हें देना चाहती हैं वो सरासर गलत है। पूजा कहती हैं- पासिंग शॉर्ट्स यानी जो पीछे चल रहा है कुछ कहता है उसका कोई मतलब नहीं, तो आप जो कह रही हैं उसका भी कोई मतलब नहीं। मनीषा कहती हैं- नहीं, मेरे पर ये रोल नहीं सूट होगा। पूजा आखिरकार मनीषा को पासिंग शॉर्ट्स के लिए चुनती हैं।
हीरोइन के रोल के लिए पूजा भट्ट ने जिया को चुना
इसके बाद शुरू हुई हिरोइन की कास्टिंग और पूजा ने इस रोल के लिए जिया को बुलाया। पूजा भट्ट ने कहा- बिग बॉस का कहना था कि इस घर के सबसे सुंदर और पॉप्युलर , जिसे हीरोइन के रोल के लिए चुनना है। जिया ये सब सुनकर काफी खुश होती हैं और ऑडिशन भी देती हैं। क्राउड का हिस्सा के लिए पूजा ने अविनाश का ऑडिशन लिया। हालांकि उन्होंने उनसे कहा कि मेरे लिए आप भीड़ का हिस्सा नहीं लगते लेकिन आप ये ऑडियंस दे दो। उन्होंने दिया भी। आशिका ने इसके लिए इनकार कर दिया फिर भी उन्होंने उन्हें ही चुना।
अभिषेक ने लगाई मनीषा को डांट
अभिषेक कहते हैं कि अगर घर में कोई सबसे बड़ा विलन होना चाहिए तो वो पूजा भट्ट हैं। अभिषेक मनीषा को कहते हैं कि तू इतनी जिद्दी मत बन, सुन सबकी और उसमें से अपने लिए अच्छी बातें ले। मनीषा कहती हैं कि वो ऐसा करती हैं, लेकिन अभिषेक उनपर भड़कते दिखते हैं। अब ऑडियंस की राय आ गई और बिग बॉस ने कहा कि पूजा भट्ट की कास्टिंग लोगों को पसंद नहीं आई। मनीषा ने कहा- आपको घर के लोगों को और ऑडियंस देखकर करना चाहिए था न। पूजा भट्ट ने कहा- कोई भी इस घर में जो 40 दिन से होगा तो उसको समझ में आएगा कि कौन कैसा है। पूजा कहती हैं- मेरे से गलती हो गई, आप खुद को हीरोइन बनाइए या जो चाहे बनाइए, लेकिन मैं अपना फैसला नहीं बदलूंगी।
अभिषेक ने पूजा को कहा- अपना नजरिया बदलिए
अभिषेक कहते हैं- आपको अपना नजरिया बदलना होगा। पूजा कहती हैं- हम अपने पैसों से फिल्में बनाते हैं तो हमारा नुकसान भी होता है तो हम अपना नजरिया नहीं बदलते। पूजा की बातें सुनकर मनीषा चुपचाप रोने लगती हैंं। जिया कहती हैं- क्या हुआ हिरोइन जाकर सो गई क्या? अभिषेक मनीषा को मनाते दिख रहे हैं।