इन्हें चाहे मार्वल फिल्मों के ‘थॉर’ कह लीजिए या फिर ‘एक्स्ट्रैक्शन’ स्टार, ऑस्ट्रेलियन एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। क्रिस ने हॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने से पहले टीवी शो House and Away (2004-2007) में Kim Hyde के रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी। Marvel Cinematic Universe फिल्मों में साल 2011 से क्रिस थॉर की भूमिका में आ गए और साल 2022 में आई फिल्म Thor: Love and Thunder ने उन्हें दुनिया के हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में ला खड़ा किया है। आज हम यहां बात करने जा रहे हैं क्रिस हेम्सवर्थ के करियर के उस दौर की जब थॉर के लिए उनका ऑडिशन बेकार गया था।

क्रिस के फैन्स हैं तो ये भी जान लें कि क्रिस ने डांस रिएलिटी शो (Dancing with the Stars Australia) में भी हिस्सा लिया था। इसमें प्रफेशनल डांसर Abbey Ross के साथ उन्होंने पार्टनरशिप किया था। शो का सीजन 26 सितम्बर 2006 को रिलीज हुआ और 6 वूक के बाद 7 नवंबर को क्रिस इस शो से बाहर हो गए थे। आपको यहां ये भी बता दें कि क्रिस हेम्सवर्थ के ‘थॉर’ वाली भूमिका उनके छोटे भाई लियाम हेम्सवर्थ को मिलने वाली थी। क्रिस ने अपने एक इंटरव्यू मे कहा था कि उन्हें पहले लगा था कि थॉर के लिए उनका ऑडिशन बिल्कुल बेकार गया।

जब क्रिस हेम्सवर्थ को लगा- उनका इंटरव्यू बेकार गया

Wired को दिए इंटरव्यू में क्रिस ने कहा था, ‘मैंने कई साल पहले थॉर के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मुझे कॉलबैक नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा मेरा ऑडिशन बेकार था।’ उन्होंने आगे कहा था- और फिर मेरे छोटे भाई ने ऑडिशन दिया और वह इसमें कास्ट किए जाने के काफी करीब आ चुका था। उन्होंने बताया था कि वो इस रोल के लिए सिलेक्ट 5 लोगों में से एक था, लेकिन उसे नहीं मिला। क्रिस ने बताया कि इस रोल को लिए उसका लुक काफी यंग दिख रहा था।

क्रिस हेम्सवर्थ ने थॉर के लिए दोबारा दिया ऑडिशन

क्रिस को उनके मैनेजर ने इस रोल की सलाह दी थी और उन्होंने इसके लिए फिर से ऑडिशन दिया। एक्टर ने कहा, ‘मैंने कुछ समय बाद फिर से ऑडिशन दिया और थोड़े अलग ऐटिट्यूड के साथ। उन्होंने बताया कि शायद उन्हें उनके छोटे भाई की वजह से थोड़ा मोटिवेशन मिला था, जो इसके लिए सिलेक्ट हो गए थे लेकिन वो नहीं।

इस दौरान उन्होंने कई फिल्में भी कीं

क्रिस ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा, ‘उन दो ऑडिशन के बीच मैंने कई फिल्में भी कीं। इसलिए तब जो मैं कर रहा था उसके लिए मुझमें थोड़ा कॉन्फिडेंस और एक्सपीरियंस ज्यादा था।’

क्रिस एक रोल के लिए 6 वीक तक देते रहे थे ऑडिशन

इसके अलावा अमेरिकन इंडिपेंडेंट क्राइम थ्रिलर फिल्म Ca$h में सैम की भूमिका निभाने वाले क्रिस को लेकर डायरेक्टर Stephen Milburn Anderson ने कहा था कि हेम्सवर्थ अमेरिका के इकलौते ऐसे एक्टर थे जो 6 वीक तक इस रोल के लिए ऑडिशन देने आते रहे थे। उन्होंने कहा था कि क्रिस यंग थे, उनका लुक शानदार था, अच्छे एक्टर थे, इसलिए उनसे वो काफी इम्प्रेस थे। नवंबर 2010 में ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ ने क्रिस का नाम हॉलीवुड के ए-लिस्ट स्टार्स में शामिल कर लिया।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *