पॉपुलर टीवी एक्टर नितेश पांडे आखिरकार पंचतत्व में विलीन हो गए। 24 मई को रात 10.30 बजे के आसपास उनका अंतिम सस्कार कर दिया गया। नितेश पांडे को गोरेगांव ईस्ट आरे कॉलोनी के पास स्थित मुक्ति धाम श्मशान भूमि में मुखाग्नि दी गई। इस दौरान नितेश पांडे के करीबी दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के लोग श्मशान भूमि में मौजूद थे। हर किसी की आंख में आंसू थे। नितेश पांडे के पैरेंट्स और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। नितेश पांडे के शरीर को यूं अग्नि में विलीन होते देख श्मशान भूमि में मौजूद हर शख्स की आंख से आंसू बह निकले।

Nitesh Pandey का 24 मई की सुबह नासिक के इगतपुरी स्थित होटल ड्यू ड्रॉप में निधन हो गया था। पुलिस के मुताबिक, नितेश ने मंगलवार रात होटल स्टाफ से खाना मंगवाया था। लेकिन खाना लेकर पहुंचे स्टाफ ने जब डोरबेल बजाई तो नितेश ने रिएक्ट नहीं किया। बाद में जब स्टाफ ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला तो नितेश पांडे बेहोश पड़े थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया। नितेश पांडे की बॉडी का पोस्टमॉर्टम नासिक में ही किया गया और उसके बाद 24 मई की रात को ही पार्थिव शरीर को मुंबई उनके घर लाया गया।


Nitesh Pandey ने होटल स्टाफ से मंगवाया था खाना, पुलिस बोली- दरवाजा खोला तो बेहोश पड़े थे एक्टर

बेहाल हुई पत्नी और मां, गाल चूमता रहा बेटा

जैसे ही नितेश पांडे का पार्थिव शरीर मुंबई स्थित उनके घर पहुंचा, परिवार के अलावा दोस्तों और सेलेब्स का हुजूम उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा। बेजान पड़े बेटे को देख जहां मां फूट-फूटकर रो पड़ी, वहीं पत्नी भी बेहाल हो गई। वहीं बेटा बार-बार रो रहा था और नीचे झुककर पापा नितेश पांडे के गालों को चूम रहा था। इस माहौल ने वहां मौजूद हर किसी का सीना चीर दिया। चीख-पुकार सुनकर कलेजा फट गया था।

nitesh pandey actor

नितेश पांडे


Nitesh Pandey Final Submit: नितेश पांडे ने आखिरी पोस्ट में डॉगी को किया था दुलार, सुकून के पलों में डूबे थे एक्टर

रोते-रोते श्मशान भूमि पहुंची थीं रुपाली गांगुली

नितेश पांडे के साथ ‘अनुपमा’ में काम कर रहीं रुपाली गांगुली भी बदहाल स्थिति में थीं। वह रोते-रोते ही श्मशान भूमि पहुंची थीं। रुपाली गांगुली को यकीन ही नहीं हो रहा था कि उन्होंने अपना दोस्त खो दिया है। रुपाली के अलावा नितेश पांडे के अंतिम संस्कार में नकुल मेहता, येशा रुघानी समेत उन सभी टीवी शोज के आर्टिस्ट पहुंचे, जिनमें नितेश ने काम किया था।

nitesh pandey

फाइल- नितेश पांडे

पत्नी और बेटे का बुरा हाल, रोता छोड़ गए नितेश

नितेश पांडे अब पत्नी अर्पिता पांडे और 10 साल के बेटे व पैरेंट्स को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। नितेश पांडे ने शोबिज इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा समय तक काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1995 में टीवी की दुनिया से की थी। फिर नितेश पांडे ने कई यादगार टीवी सीरियल, थिएटर और फिल्में कीं। इनमें ‘बधाई हो’ और ‘मदारी’, ‘खोसला का घोसला’, ‘ओम शांति ओम’, ‘मेरे यार की शादी है’ और ‘दबंग 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *