‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अब घरवालों पर एक बार फिर से नॉमिनेशन की आफत दिख रही है। नॉमिनेशन के लिए घर के अंदर एक बार फिर से टास्क का दौर शुरू हो रहा है। वहीं घर के अंदर बेबिका अपनी शिकायतों की गठरी खत्म करने का नाम नहीं ले रहीं। अब देखना ये है कि इस शो में नॉमिनेशन की गाज किसपर गिरती है। इस घर के अंदर घरवालों की बॉन्डिंग बनती-बिगड़ती दिखा करती है। जहां मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की दोस्ती को लोग पसंद करने लगे थे वहीं अब इनके बीच जिया शंकर की एंट्री होती दिख रही है।

सुबह की शुरुआत होते ही पूजा भट्ट से आशिका को डांट पड़ी। गार्डन एरिया में आशिका का सामान पड़ा है जिसे देखकर वह बिफर पड़ती हैं। पूजा कहती हैं आज के यूथ को एनर्जी से कोई लेना-देना नहीं, आपलोगों को 5 बार एक ही बात कहना पड़ता है। पूजा इसी बीच में मनीषा के लिए अनहाइजीनिक शब्द का इस्तेमाल करती हैं जिसे आशिका उन तक पहुंचा भी देती हैं। ये सुनकर मनीषा हैरान रह जाती हैं और कहती हैं- पूजा दी कब से पीठ पीछे बोलने लगीं।

अभिषेक जद हदीद से कहते हैं- कोई शिकायत हो तो मेरे पास सीधे आकर बात करें

अभिषेक जद हदीद से कहते हैं- आपको जो भी दिक्कत हो मैं आपको हक देता हूं कि आप मुझसे आकर बात करें। आप अपनी बात किसी और के जरिए मुझ तक न पहुंचाएं। अभिषेक ने कहा- मैं इकलौता ऐसा रहा हूं जो आपको 40 दिनों से सपोर्ट कर रहा है।

आशिका ने कहा- मैं भूल जरूर जाती हूं लेकिन मैं गजनी नहीं

अभिषेक भी आशिका को साफ-सफाई और ऑर्गनाइज रहने को कहते हैं। अभिषेक कहते हैं- अगर आप थोड़े से अनऑर्गनाइज्ड हो तो थोड़े से ऑर्गनाइज हो जाओ। अभिषेक कहते हैं- घर के अंदर बहुत क्लेश हैं और मत बढ़ाओ। आशिका कहती हैं- मैं काम करके भूल जाती हूं लेकिन मैं गजनी नहीं हूं। आशिका बेबिका के हिस्से का खाना खाती हैं तो अभिषेक और एल्विश कहते हैं कि जिसका खा रहे हो उसको बता तो दो। इसके बाद आशिका बेबिका से जाकर ये बात बताती हैं। इसके बाद आशिका किचन एरिया में पहुंचती हैं और फिर पूजा भट्ट उन्हें इमोशनल देखकर पूछती हैं कि क्या हुआ। इसके बाद वो पूजा भट्ट से गले लगकर रो पड़ती हैं।

नॉमिनेशन टास्क में अभिषेक हुए सुरक्षित

‘बिग बॉस’ घरवालों को नॉमिनेशन एरिया में बुलाते हैं। वहां पेड़ पर ग्रीन और रेड एपल हैं और इसी को खिलाकर घर के सदस्यों को नॉमिनेट किया जाएगा। पूजा भट्ट एक से तीन रेड एपल किसी सदस्य को दे सकती हैं। पेड़ पर लगा हरा एपल जिसे मिलेगा वो सीधे-सीधे नॉमिनेशन में सुरक्षित हो जाएगा। ‘बिग बॉस’ पूजा से पूछते हैं कि वो हरा एपल किसी खिलाना चाहेंगी। पूजा अभिषेक का नाम लेती हैं और कहती हैं कि सबसे स्ट्रॉन्ग अभिषेक हैं और बड़प्पन भी दिखाते हैं। उन्होंने कहा- हालांकि की बार ये दूसरों की आवाज बनते हैं, लेकिन उनके ऐसा करने की जरूरत नहीं है। इसी के साथ अभिषेक सुरक्षित हो जाते हैं। इसके बाद पूजा भट्ट तीन एपल जद को लेने को कहती हैं और उन्हें तीन सदस्यों को चुनने को कहती हैं। जद आशिका का नाम लेते हैं और दूसरा नाम मनीषा का लेते हैं। जद कहते हैं वो आगे ध्यान रखें कि जो दिल में हैं और जो बोलती हैं वो मैच करे। तीसरा नाम एल्विश का लेते हैं, जिन्हें वो रेड एपल देते हैं।

किसने किया किसको नॉमिनेट

आशिका को एक एपल मिले और उन्होंने जद का नाम लिया। एल्विश को दो एपल मिले और उन्हें दो एपल मिले। एल्विश ने बेबिका और अविनाश को चुना और कहा- बेबिका पलट जाती हैं और फलक के जाने के बाद मन नहीं लग रहा। अविनाश के पास दो एपल हैं और उन्होंने मनीषा को फेक बताकर उन्हें नॉमिनेट किया और आशिका को भी नॉमिनटे किया और कहा कि इस धर में उनका इनपुट कहीं नहीं दिखता। अभिषेक को एक नॉमिनेशन मिला और उन्होंने बेबिका का नाम लिया। अभिषेक ने कहा- बेबिका को एक आखिरी बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें जब मौका मिलता है तो पुरानी भड़ास निकालकर बातें ब्लॉक कर देती हैं। मनीषा को दो नॉमिनेशन मिले और उन्होंने अविनाश का नाम लिया। मनीषा ने कहा- इनका परफॉर्मेंस बाकी लोगों की तुलना में वीक लगता है और दूसरा नाम है जिया जो जहां दिल का इस्तेमाल करना होती है वहा ंदिमाग का और जहां दिमाग का इस्तेमाल करती हैं वहां वो दिल का सुनती हैं। जिया को दो नॉमिनेशंस मिले और उन्होंमे मनीषा का नाम लिया। जिया ने कहा- मनीषा के पास नई स्क्रिप्ट आ नहीं रही और पिक्चर फ्लॉप हो गई है। दूसरा नाम आशिका का लिया। बेबिका ने भी आशिका का नाम लिया।

मनीषा और आशिका हुईं नॉमिनेट

इस घर से जो दो सदस्य नॉमिनेट हुए हैं उनमें से एक मनीषा रानी हैं और दूसरी आशिका को चुना गया। अभिषेक एल्विश से कहते हैं- मनीषा अब कम रह गई है।

बीती रात हमने देखा कि कैसे घर के सदस्यों डेविल और एंजेल दो टुकड़ियों में बंटे। अभिषेक मल्हान अपने एंजेल टीम (मनीषा रानी, अविनाश सचदेव और जद हदीद) को संभाल रहे थे और वहीं एल्विश यादव की डेविल टीम (बेबिका धुर्वे, आशिका और जिया शंकर) एंजेल टीम को तोड़ने की कोशिश करती दिखी। इस खेल में बेबिका ने मनीषा को पर्सनल कॉमेंट्स से ऐसा तोड़ा कि वो रो पड़ीं। विनर टीम के लिए बिग बॉस की तरफ से डिनर का खास इंतजाम किया गया था। इन सबके बीच मनीषा रानी पर बेबिका के अटैक को देखकर अभिषेक गुस्से से आगबबूला होते दिखे। बेबिका ने जहां अभिषेक और मनीषा को सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी वहीं अभिषेक ने भी उनपर खूब पलटवार किया। इन सबके बीच एक बार फिर से अभिषेक और मनीषा की बॉन्डिंग लोगों का दिल जीतती नजर आई। अब एक बार फिर से घरवालों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकती नजर आ रही है।


जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के बीच कुछ प्यार भरी बातें होती दिख रही हैं। जिया अपनी फीलिंग्स को अभिषेक के सामने रखती दिख रही हैं वहीं बेबिका से अभिषेक पूछते हैं कि हम साथ सही लग रहे हैं क्या? बेबिका कहती हैं- मेरे को तो सही लगते हो।

एक-दूसरे के खिलाफ कड़वे सच उगलते दिख रहे घरवाले

Bigg Boss OTT 2 में इस बार नॉमिनेशन के दौरान घरवाले कुछ कड़वे सच उगलते नजर आनेवाले हैं। इस शो में पूजा भट्ट बिग बॉस को सलाह दे रही हैं कि वो तीन लोगों को घर से नॉमिनेट करें। घरवाले एक-दूसरे के लिए अपने मन के अंदर छिपे कड़वाहट को उगलते दिख रहे हैं।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *