बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नेपोटिज्म और एयरपोर्ट लुक पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम को टॉक्सिक लवर बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया कई बार निगेटिव पार्टनर हो सकता है। इतना ही नहीं वह क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए इशारों ही इशारों में कंगना रनौत पर भी निशाना साध गए। वे लिखते हैं, इंस्टाग्राम टॉक्सिक लवर है, जो आपको स्टॉक करता है, आपसे अटेंशन की मांग करता है, यह आपके फिटनेस, फैशन और खानपान को लेकर कॉम्पलैक्स के सिवाय कुछ नहीं देता है।

मुंबई में आयोजित हुए डायर फैशन शो को लेकर भी उन्होंने अपने विचार शेयर किए। करण जौहर ने लिखा कि उन्हें डायर शो में बहुत सारे लुक पसंद आए। इसके साथ ही धर्मा प्रोडक्शन के प्रमुख ने बॉलीवुड में लंबे समय से चली आ रही नेपोटिज्म पर चल रही डिबेट पर कटाक्ष किया।

इशारों ही इशारों में कह गए ये बात

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कई सेलिब्रिटी शेखी दिखाने के लिए एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। करण जौहर कहते हैं कि एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेस करने वाले सेलिब्रिटी अगली बार से यहां ट्रेलर लॉन्च भी कर सकते हैं।

वैसे हाल में ही कंगना ने की थी एयरपोर्ट पर बातचीत
हाल में ही कंगना रनौत का वीडियो सामने आया था जब वह एयरपोर्ट पर नजर आई थीं और उन्होंने कहा था कि पपाराजी बहुत चालू हैं वह उनसे सवाल नहीं करते जबकि बॉलीवुड माफियाओं से खूब करते हैं।

प्रियंका से कंगना के बयान

बता दें कि बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड जाने के बारे में खुलासा किया था। प्रियंका चोपड़ा के इंटरव्यू को लेकर कंगना ने एयरपोर्ट पर प्रेस से बात करते हुए कहा था कि प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड माफिया और इंडस्ट्री की राजनीति के चलते हॉलीवुड का रुख किया था। कंगना रनौत ने यहां तक कहा था कि हम सभी जानते हैं कि करन जौहर एंड गैंग ने प्रियंका चोपड़ा को बैन किया था।
‘सब जानते हैं करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा को बैन कर दिया’, Kangana Ranaut ने PC के देश छोड़ने पर उठाए सवाल

Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ने खोली इंडस्ट्री की पोल पट्टी, किए हैरतंअगेज खुलासे

करण और प्रियंका ने एक दूसरे को किया नजरअंदाज

शुक्रवार को ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की ओपनिंग के दौरान प्रियंका और करण जौहर एक दूसरे को नजरअंदाज करते दिखे। करन जौहर प्रियंका से बचने के लिए दीपिका पादुकोण से बात करते हुए दिखें। वहीं बाद में दोनों एक दूसरे साथ औपचारिक रूप से मिलते हुए दिखे। प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इंडस्ट्री के लोगों की राजनीति के चलते अच्छा काम नहीं मिल रहा था, जिसके चलते उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *